उमशियांग डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज जिसे “डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज” और जीवित जड़ सेतु के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो यह क्षेत्र रबड़ ट्री से बने रूट पुलों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन डबल डेकर ब्रिज इन सभी में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।
उमशियांग डबल डेकर रूट ब्रिज।।
उमशियांग डबल डेकर रूट ब्रिज मेघालय में एक जीवित रूट ब्रिज है । यहां चेरापूंज से 45 किमी की पर ट्रेकिंग के जरिए पहुंचा जा सकता है । ट्रेक में 6500 सीढ़ियां हैं । पास में ही एक जलप्रपात भी है ।
0 comments:
Post a Comment