Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

लैप्सस $

लैप्सस $ ( Lapsus $ ) एक साइबर अपराध समूह है जिसे दक्षिण अमेरिका में स्थित बताया जाता है । यह समूह अपेक्षाकृत नया है , लेकिन उसने माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख फर्मों में सफलतापूर्वक सेध लगा चुका है । 

• इस अपराधी समूह ने अपने शिकार के स्रोत कोड और आंतरिक दस्तावेज़ों को लीक करते हुए उनको सार्वजनिक रूप से तमाचा मारा है । 

• इसकी हैकिंग रणनीति में , फोन आधारित सोशल इंजीनियरिंग , अकाउंट अधिग्रहण की सुविधा के लिए सिम - स्वैपिंग , लक्षित संगठनों में कर्मचारियों के व्यक्तिगत ईमेल खातों तक पहुंच आदि शामिल हैं ।

 चर्चा का कारण :-

  22 मार्च को प्रमाणीकरण मंच ' ओक्टा ' ( Okta ) ने पुष्टि की है , कि साइबर अपराध समूह लैप्सस $ के हैकर्स ने तीन महीने पहले उसके सिस्टम में घुसपैठ करने की कोशिश की थी ।

0 comments: