A. आँख से अंधा व्यक्ति
B. ज्ञानी व्यक्ति
C. मूर्ख व्यक्ति
D. अनपढ़ों में पढ़े लिखे का सम्मान होना
2. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ लोकोक्ति का अर्थ है
A. बुरा-भला कहना
B. अपनी बुराई न दिखना
C. कम गुणी ज्यादा दिखावा
D. अंत हो जाना
3. ‘दाल-भात में मूसलचंद’ लोकोक्ति का अर्थ है
A. अपने को बहुत समझना
B. बेकार दखल देना
C. भोजन में कंकड़ होना
D. भोजन के पीछे मरना
4. ‘घर का भेदी लंका ढाए’ लोकोक्ति का अर्थ है
A. दोषी की संगति में निर्दोष मारा जाता है ।
B. आपसी फूट से सर्वनाश होता है ।
C. बेईमान लोग एक दूसरे का पक्ष लेते हैं ।
D. मूर्खों में कुछ पढ़ा लिखा व्यक्ति ।
5. किस लोकोक्ति का अर्थ है ‘संयोगवश सफलता मिलना’ ?
A. अधजल गगरी छलकत जाये
B. अंधे के हाथ बटेर लगना
C. चमड़ी जाये पर दमड़ी न जाये
D. जल में रहकर मगरमच्छ से बैर
6. ‘अंगारों पर पैर रखना’ मुहावरे का सही अर्थ है
A. बहुत कष्ट आना
B. खुद को संकट में डालना
C. विचलित होना
D. अपने मन अनुसार करना
7. ‘इंद्र का अखाड़ा’ मुहावरे का सही अर्थ है
A. मुश्किल में पड़ना
B. मौज की जगह होना
C. दोगुना लाभ होना
D. बुरी तरह धोखा खाना
8. ‘गरदन रेतना’ मुहावरे का सही अर्थ है
A. ठगना
B. भागना
C. हारना
D. मारना
9. ‘वायदे का पक्का’ के लिए उचित मुहावरा है
A. बात की बात में
B. बात का धनी
C. बात बनाना
D. बात चलाना
10. ‘दाल में काला होना’ मुहावरे का सही अर्थ है
A. दाल में कोयला गिरना
B. दाल काली होना
C. प्रतिकूल कार्य करना
D. गड़बड़ होना
____________________________________
💡 1. D/ 2. C/ 3. B/ 4. B/ 5. B/
6. B/ 7. B/ 8. A/ 9. B/ 10. D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!