० फूलों की घाटी ’चमोली’ उत्तरांचल में स्थित है।
० वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में स्थित है।
० फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (वन अनुसंधान संस्थान) की स्थापना सन् 1914 में हुई थी।
० झारखंड बिहार से 15 नवम्बर 2000 को अलग हुआ।
० ’खजराहो’ का मंदिर मध्यप्रदेश में चंदेलों द्वारा बनाया गया था।
० छतीसगढ राज्य का गढन 1 नवम्बर 2000 को हुआ जिसकी राजधानी रायपुर है।
० रूद्रसागर झील मध्य प्रदेश में है।
० दाचिग्राम अभयारण्य जम्मू-कश्मीर में स्थित है।
० सर्वप्रथम पंचायती राज की स्थापना राजस्थान के नागौर जिल में 2 अक्टूबर 1959 को हुआ था।
० वह प्रथम राज्य हरियाणा है जहॉ सभी गॉवों में बिजली पहुॅचाई गई।
० विवेकानंद रॉक कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में स्थित है।
० केन्द्रीय आलू शोध संस्थान शिमला में स्थित हैं
० केन्द्रीय चावल शोध संस्थान कटक (उड़ीसा) में स्थित है।
० कुरूक्षेत्र का मैदान व पानीपत हरियाणा में स्थित है।
० भारत में सबसे ज्यादा चंदन के वृक्ष कर्नाटक में पाये जाते है।
० अनु-370 के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार प्राप्त राज्य था
० गोवा को पूर्ण राज्य का एवं देश के 25 वो राज्य का दर्जा 30, मई 1987 को मिला।
० भारतीय लाह (लाख) अनुसंधान संस्थान रॉंची में है।
० केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कोयम्बटूर (तमिलनाडू) में है।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.