EVS Previous Year Question

1. चाय के बागों में कौन सी मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है ?
Ans ➺ अम्लीय

2. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी कहते हैं ?  
Ans ➺ काली मिट्टी 

3. ताजमहल के पीले होने का मुख्य कारण क्या है ?  
Ans ➺ अम्लीय वर्षा 

4. भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस राज्य में बन पाए जाते हैं ?  
Ans ➺ मध्य प्रदेश 

5. भारत में प्रथम बायोगैस संयंत्र कहां स्थापित किया गया था ?  
Ans ➺ पिलानी 

6. सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?  
Ans ➺ आयोडीन

7. हमारे देश में वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है ?  
Ans ➺ 1 जुलाई को 

8. पर्यावरण को बचाने के लिए ” चिपको आंदोलन” का संबंध किस राज्य से है ?  
Ans ➺ उत्तराखंड 

9. पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है ?  
Ans ➺ नीला

10. भिंडी में कौन -सा विटामिन पाया जाता है ?
Ans ➺ विटामिन ‘सी’ 

11. ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है ?
Ans ➺ समताप मंडल 

12. रबी की फसल कब काटी जाती है ?  
Ans ➺ मार्च-अप्रैल में 
13. सबसे ज्यादा प्रदूषक गैस कौन सी है ? 
Ans ➺ CO
14. क्लोरोफिल में कौन - सी धातु पाई जाती है ?
Ans ➺ मैग्नीशियम

15. वर्ष 1992 के रियो शिखर सम्मेलन का “एजेंडा 21” किससे संबंधित है ? 
Ans ➺ संधारणीय विकास से

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.