प्रमुख गुफाएँ, स्तूप एवं चैत्य संबंधित जानकारी
📝 यह लेख एसएससी (SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी (State PSC), रेलवे (Railway), पीएसयू (PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
● अजंता की गुफाओं का निर्माण कार्य लगभग कितने वर्ष तक चला → एक हजार वर्ष
● एलोरा गुफाओं की कुल संख्या कितनी है→ 34
● एलोरा में बुद्ध गुफाएँ कितनी हैं → 12
● एलोरा में हिंदू गुफाएँ कितनी हैं → 17
● एलोरा में जैन गुफाएँ कितनी हैं → 5
● हिंदू गुफाओं में सबसे प्रमुख गुफा कौन-सी है → आठवीं सदी का कैलाश मंदिर
● जैन गुफाओं में सबसे प्रमुख कौन-सी गुफा है → इंद्र सभा और जगन्नाथ सभा
● नागार्जुनकोण्डा का प्राचीन नाम क्या था→ श्रीपर्वत
● नागार्जुनकोण्डा में कौन-सा नगर शिक्षा और तीर्थयात्रा का केंद्र था → विजयपुरी
● बराबर एवं नागार्जुनी शैलकृत गुफाओं का निर्माण किसने करवाया → सम्राट अशोक
● आजीवकों के निवास हेतु किन गुफाओं का निर्माण हुआ → नागार्जुनी
● दशरथ की गुफाओं में कौन-सी गुफा महत्वपूर्ण हैं → लोमश ऋषि व गोपिका गुफा
● महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित भुज गुफा में कितनी गुफाएँ हैं → 22
● उदयगिरि गुफा का निर्माण कहाँ किया गया → भवनेश्वर के समीप
● महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित पीतलखोरा में कितनी गुफाएँ हैं → 13
● कार्ले में एक विशाल चैत्यगृह के अतिरिक्त कितने विहार हैं→ 3
● मुंबई के बोरिवली स्टेशन से 8 किमी दूर कन्हेरी में कितनी गुफाएँ निर्मित हैं → 90
● मुंबई स्थित किस गुफा में पौराणिक देवताओं की भव्यमूर्तियाँ हैं → एलिफंटा
● बाघ की गुफा कहाँ स्थित हैब→ मध्य प्रदेश (बाघ)
● स्तूप का शाब्दिक अर्थ क्या है → किसी वस्तु का ढेर
● वेदिका, अंड, यष्टि, हर्मिका, मेधि (कुर्सी), छत्र, सोपान किसके मुख्य → स्तूप
● बुद्ध की भस्मों के ऊपर निर्मित भरहुत स्तूप कहाँ स्थित है → सतना (म.प्र.)
● मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित साँची स्तूप की माप क्या है → 1650 मी ऊँचा तथा 40 मीटर व्यास
● मौर्य युग का पिपरहवा स्तूप कहाँ स्थित है→ गुंटूर (आ. प्र.)
● पिपरहवा स्तूप की माप क्या है→ 116 फुट व्यास व 22 फुट चौड़ाई
● आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में कृष्णा नदी के तट पर घंटाकृति निर्मित कौन-सा स्तूप है → अमरावती स्तूप
● धमेख स्तूप के नाम से किसे जाना जाता है → सारनाथ स्तूप
● सारनाथ स्तूप कहाँ पर स्थित है → वाराणसी के निकट (उ.प्र.)
● बिहार के बोधगया में निर्मित स्तूप की नींव किसने रखी थी→ अशोक
● बिहार के राजगृह से 5 मील दूर नालंदा बौद्ध स्थल पर स्तूप का निर्माण किसने कराया → अशोक
● आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित नागार्जुनकोण्डा स्तूप का निर्माण किसने कराया- इक्ष्वाकु शासकों
● अजंता की किस गुफा में बोधिसत्व पद्मपाणि अवलोकितेश्वर चित्रित है → गुफा सं. 1
● नहाते हुए छोटे-बड़े हाथियों का झुंड किस गुफा में चित्रित है → गुफा सं. 10
● मरणासन्न राजकुमारी किस गुफा में चित्रित है→ गुफा सं. 16
● बुद्ध की पत्नी द्वारा पुत्र राहुल को बुद्ध को सौंपते हुए किस गुफा में चित्रित है→ गुफा सं. 17
● अजंता गुफाएँ जलगाँव से कितनी दूरी पर हैं → 64 किमी
● अजंता गुफाएँ औरंगाबाद से कितनी दूरी पर हैं → 104 किमी
● अजंता में कुल कितनी गुफाएँ हैं → 30
● अजंता गुफा चित्रों में अधिकांशतः किससे संबंधित चित्र हैं→ शाक्यमुनि एवं बोधिसत्व
● अमरावती दक्षिण में गुन्दूर से कितनी दूरी पर है → 64 किमी
● दूसरी शती ई.पू. में बने भरहुत स्तूप को 1873 में किसने खोजा → अलेक्जेंडर कनिंघम
● भरहुत स्तूप के लकड़ी के जंगले को पत्थर के जंगले में किन शासकों ने परिवर्तित किया → शुंग
● महास्तूप किसे कहा जाता है→ साँची का स्तूप
● अमरावती स्तूप का प्राचीन नाम क्या था → धन्यकटक
● अमरावती स्तूप की खोज 1797 ई. में किसने की थी → कर्नल कालिन मैकेंजी
● बौद्धों द्वारा वंदन, ध्यान आदि कहाँ किया जाता था→ चैत्यगृह (गुहा मंदिर)
0 comments:
Post a Comment