महाबलीपुरम का समुद्री तट, चेन्नई से 58 किमी दूर दक्षिण में स्थित है। यहां भव्य और सुंदर समुद्री तट के अलावा, पल्लव राजवंश काल के स्मारक और प्राचीन गुफाएं भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। यह तट यूनेस्को के ‘वर्ल्ड हेरिटेज सिटी’ में से एक है। यहां कई ऐतिहासिक स्मारक हैं। इन प्राचीन स्मारकों में से एक ‘महाबलीपुरम लाइटहाउस’ है, जिसे छोटी पहाड़ियों पर बनाया गया था। इस लाजवाब लाइटहाउस से, आप बंगाल की खाड़ी के सुंदर नीले पानी को निहारने का शानदार अनुभव ले सकते हैं। यहां के खूबसूरत दृश्य आपका मन मोह लेंगे।
#Fact #History #mahabalipuram
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!