Important Questions related to Indus Valley Civilization
1. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थीं?
(a) चौड़ी और सीधी
(b) तंग और मैली
(c) फिसलन वाली
(d) तंग और टेढी
Answer– A
2. हड़प्पा के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सतलज
Answer– A
3. मोहनजोदड़ो के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सिन्धु
Answer– D
4. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(a) विशाल स्नानागार
(b) धान्यागार
(c) दो मंजिला मकान
(d) सस्तंभ हॉल
Ans B
5. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला था?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) चढ्दडो
(d) मोहनजोदडो
Answer– D
6. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौनसी हैं?
(a) तमिल
(b) ब्राह्मी
(c) अरबी
(d) ज्ञात नहीं है
Answer– D
7. देवी माता की पूजा संबंधित थी
(a) आर्य सभ्यता के साथ
(b) भूमध्य सागरीय सभ्यता को साथ
(c) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(d) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ
Answer– C
8. सिंधु घाटी सभ्यता के पतन नगर (बंदरगाह) कौन-सा था?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
Answer– B
9. सिन्धु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति है?
(a) नटराज
(b) नरसिम्हा
(c) बुद्ध
(d) नृत्य करती हुई मूर्ति
Answer– D
10. लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?
(a) सिंधु घाटी
(b) मेसोपोटामिया
(c) मिस्त्र
(d) फारसी
Answer– A
11. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है?
(a) ग्रेट् बाथ
(b) ग्रेट ग्रैनरी
(c) एसेंबली हॉल
(d) आयताकार भवन
Answer– B
12. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) मिट्टी के बर्तन
(d) बढ़ईगिरी
Answer– A
13. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) पशुपति
(c) ब्राह्म
(d) इंद्र
Answer– B
14. हडप्पा टीले का सर्वप्रथम उल्लेख किसके द्वारा किया गया?
(a) विलियम ब्रंटन
(b) जॉन ब्रंटन
(c) चार्ल्स मैस्सन
(d) दयाराम शाहनी
Answer– C
15. मोहनजोदड़ो का उत्खनन कार्य कब हुआ ?
(a) 1920
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1922
Answer– D
16. पहली बार कपास उपजाने का श्रेय किस सभ्यता को जाता है?
(a) सिन्धु
(b) मेसोपोटामिया
(c) मिस्त्र
(d) फारसी
Answer– A
17. सिन्धु सभ्यता के लोग किस धातु से अपरिचित (Unfamiliar) थे?
(a) तांबा
(b) कास्य
(c) लोहा
(d) सोना
Answer– C
18. सिन्धु घाटी सभ्यता में तराजू कहाँ से पाया गया ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकाना
Answer– A
19. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य भोजन क्या था ?
(a) गेहूं और जौ
(b) चावल और जौ
(c) चावल और गेहूं
(d) चावल
Answer– A
20. मृतकों का टीला किसे कहा गया हैं ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकाना
Answer– C
21. हड़प्पा सभ्यता का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(a) 18 लाख वर्ग कि. मी.
(b) 19 लाख वर्ग कि. मी.
(c) 10 लाख वर्ग कि. मी.
(d) 13 लाख वर्ग कि. मी.
Answer– D
22. सिंधु की घाटी सभ्यता का स्थल ‘कालीबंगा’ कहां स्थित है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
Answer– C
23. सिन्धु घाटी सभ्यता में कितने नगर थे?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Answer– B
24. सिन्धु घाटी में कितनी राजधानियां थीं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Answer– A
25. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी?
(a) कांस्य युग
(b) नवपाषाण युग
(c) पुरापाषाण युग
(d) लौह युग
Answer– A
आद्य-इतिहास (हड़प्पा सभ्यता, वैदिक और उत्तर-वैदिक संस्कृति)
Important Questions related to Indus Valley Civilization
26. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?
(a) जनजातीय
(b) ग्रामीण
(c) शहरी
(d) यायावर/खानाबदोश
Answer– C
Hide Answer
27. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था?
(a) टेराकोटा
(b) कांसा
(c) ताँबा
(d) लोहा
Answer– A
Hide Answer
28. हड़प्पाकालीन मुहरें अधिकांशतः बनी हैं ?
(a) सेलखड़ी से
(b) काचली मिट्टी से
(c) गोमेद एवं चर्ट से
(d) मिट्टी एवं ताँबे से
Answer– A
Hide Answer
29. हड़प्पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे?
(a) कबड्डी
(b) गुल्लीडंडा
(c) बेलों की दौड़
(d) शतरंज
Answer– D
Hide Answer
30. सिन्धु सभ्यता के घर किस से बनाये जाते थे ?
(a) ईटो से
(b) पत्थर से
(c) लकड़ी से
(d) बांसों से
Answer– A
Hide Answer
31. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है की सिन्धु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे, यह खोज कहाँ हुई थी?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) हडप्पा
(d) चुन्हुद्रो
Answer– B
Hide Answer
32. सिन्धु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है?
(a) इंद्र
(b) ब्रह्मा
(c) शिव
(d) विष्णु
Answer– C
Hide Answer
33. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त नही हुए?
(a) घोडा
(b) हाथी
(c) गाय
(d) शेर
Answer– D
Hide Answer
34. सिन्धु घटी के लोग विश्वास करते थे?
(a) आत्मा और ब्रह्म में
(b) मातृ शक्ति में
(c) यज्ञ प्रणाली मे
(d) कर्मकांड में
Answer– B
Hide Answer
35. हड़प्पा संस्कृति इस समय के किस देश पर काबिज नहीं थी?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) ईरान
Answer– D
36. मोहनजोदड़ो में मिली सड़कों की चौड़ाई क्या है?
(a) 110 मीटर
(b) 10.5 मीटर
(c) 12.5 मीटर
(d) 15.5 मीटर
Answer– B
Hide Answer
37. राखीगढ़ी भारत के किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Answer– B
Hide Answer
38. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल कौन सा है?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकाना
Answer– C
Hide Answer
39. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे छोटा स्थल कौन सा है?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) अल्लाहदीनो
Answer– D
Hide Answer
40. हड़प्पा/ सिंधुघाटी सभ्यता में पवित्र पशु कौन थे ?
(a) कूबड़वाला बैल तथा श्रृंगयुक्त पशु
(b) गाय
(c) हाथी
(d) बकरी
Answer– A
Hide Answer
41. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थान से मिले अवशेषों से यह ज्ञात होता है कि वहां खेतों को हल से जोतने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी थी?
(a) धौलावीरा
(b) कालीबंगा
(c) चिनाब
(d) लोथल
Answer– B
Hide Answer
42. मांडा नगर किस नदी पर स्थित था?
(a) सिंधु पर
(b) सतलज पर
(c) चिनाब पर
(d) झेलम पर
Answer– C
Hide Answer
43. सिंधु सभ्यता के लोग मिट्टी के बर्तनों को किस रंग से रंगते थे?
(a) गेरुवा रंग
(b) काला रंग
(c) भूरे रंग
(d) लाल रंग
Answer– D
Hide Answer
44. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई सर्वप्रथम किसकी अगुवाई में हुई थी?
(a) सर जॉन कॉनरोय
(b) सर जॉन मार्शल
(c) सर जॉन नारबोरो
(d) सर जॉन थर्स्बी
Answer– B
Hide Answer
45. वर्तमान में मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है?
(a) सिंध (पाकिस्तान)
(b) इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
(c) राजस्थान (भारत)
(d) काबुल (अफ़ग़ानिस्तान)
Answer– A
Hide Answer
46. हड़प्पावासियों ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग करना प्रारंम्भ किया?
(a) तांबा
(b) कास्य
(c) लोहा
(d) सोना
Answer– A
Hide Answer
47. हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी?
(a) पाषाण युग
(b) कांस्य युग
(c) वैदिक काल
(d) लौह युग
Answer– B
Hide Answer
48. सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) मजदूरी
(d) लूट-पाट
Answer– B
Hide Answer
49. मोहनजोदड़ो का अर्थ है?
(a) समृद्ध साम्राज्य
(b) व्यापारियों का गढ़
(c) देवताओं का नगर
(d) मृतकों का टीला
Answer– D
Hide Answer
50. कालीबंगा का अर्थ है?
(a) काले रंग की झोपड़ियाँ
(b) काले रंग की चूड़ियाँ
(c) काली गाय
(d) काला साम्राज्य
Answer– B
Hide Answer
51. हड़प्पा सभ्यता के किस नगर को ‘सिंध का बाग़’ कहा जाता था?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) राखीगढ़ी
Answer– A
0 comments:
Post a Comment