नोट-- खबर का स्रोत प्रिन्ट मीडिया मे प्रकाशित खबर है ऐसा भी हो सकता एक ही नाम के दो अभ्यर्थी हो यह पडताल के बाद ही स्पष्ट होगा ।
परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में सिर्फ बिना परीक्षा देने वाले ही उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, बल्कि जिन अभ्यर्थियों ने दो बार आवेदन किया, वह भी दो रजिस्ट्रेशन व रोल नंबर से उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं। एक ही अभ्यर्थी के दो अंक पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। शिक्षक भर्ती की परीक्षा में आए दिन नए राजफाश हो रहे हैं, जो परीक्षा संस्था को शर्मसार कर रहे हैं। प्रज्ञा यादव पुत्री ओम प्रकाश यादव जन्म तारीख एक जुलाई 1995 दो अंक पत्रों में बाकायदे दर्ज है। एक अंक पत्र में पंजीकरण संख्या 4900014924 व अनुक्रमांक 49491205282 में अभ्यर्थी 148 अंक पाकर उत्तीर्ण हुई है। वहीं, दूसरे अंक पत्र में पंजीकरण संख्या 5200007162 व अनुक्रमांक 52521106098 में अभ्यर्थी 82 अंक पाकर उत्तीर्ण हुई है। कुछ सोशल साइट पर प्रज्ञा यादव का तीसरा अंक पत्र भी वायरल हुआ है। हालांकि उसमें छात्र को मिलने वाले 85 अंक तो पढ़ने में आ रहे हैं लेकिन, पंजीकरण संख्या व अनुक्रमांक स्पष्ट नहीं लिखा है। तमाम अभ्यर्थी दो या फिर तीन पंजीकरण करा लेते हैं लेकिन, उनका आवेदन वही मान्य होता है, जिसमें वह शुल्क जमा करता है।



0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.