अगली 97000 भर्ती में लगभग 65000 इस भर्ती के अभ्यर्थी बचे हुए है। 2018 टेट में बीटीसी और शिक्षामित्र लगभग 35000 टेट पास कर जायेगे।
बीएड शामिल हो गया है तो कम से कम 2 लाख बीएड को भी टेट पास मानकर चल सकते है टेट का प्रश्न पत्र सामान्य स्तर का रहने पर यह संख्या 2 लाख अधिक भी पहुँच सकती है।
इस तरह 97000 सीट के सापेक्ष 3 लाख अभ्यर्थी होंगे अर्थात सामान्य की सीट पर 7से 8 अभ्यर्थी के सापेक्ष 1 सीट और अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 3 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1 सीट पर फाइट होगी।
लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार अगली भर्ती ओएमआर शीट पर 33 30 के साथ होना है जो कि बीटीसी के अभ्यर्थियों के घातक सिद्ध होगा। शिक्षामित्रों का भारांक कहीं नही टिकने देगा विशेषता सामान्य वर्ग को।
इसलिए इस भर्ती को 33 30 कट ऑफ के साथ निगेटिव मार्किंग होनी चाहिए।
बीएड शामिल हो गया है तो कम से कम 2 लाख बीएड को भी टेट पास मानकर चल सकते है टेट का प्रश्न पत्र सामान्य स्तर का रहने पर यह संख्या 2 लाख अधिक भी पहुँच सकती है।
इस तरह 97000 सीट के सापेक्ष 3 लाख अभ्यर्थी होंगे अर्थात सामान्य की सीट पर 7से 8 अभ्यर्थी के सापेक्ष 1 सीट और अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 3 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1 सीट पर फाइट होगी।
लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार अगली भर्ती ओएमआर शीट पर 33 30 के साथ होना है जो कि बीटीसी के अभ्यर्थियों के घातक सिद्ध होगा। शिक्षामित्रों का भारांक कहीं नही टिकने देगा विशेषता सामान्य वर्ग को।
इसलिए इस भर्ती को 33 30 कट ऑफ के साथ निगेटिव मार्किंग होनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment