Important Environment GK in Hindi

EVS Very Important ।।

1. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र द्वारा मापा जाता है - बैरोमीटर द्वारा 
2.पृथ्वी के चारो तरफ के गैसीय आवरण को क्या कहते है - वायुमंडल 
3.वायुमंडलीय दाब का SI मात्रक क्या है - बार (bar)
4.वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत कौन सी है -बहिर्मंडल 
5.वायुमंडल की सबसे निचली परत कौम सी है - क्षोभमंडल
6.मौसमी घटनाये वायुमंडल के किस परत में घटित होती है - क्षोभमंडल में 
7.रेडियो तथा संचार का प्रसारण वायुमंडल के किस परत से संभव है - आयनमंडल 
8.वायुयान वायुमंडल के किस परत में उड़ते है - समताप-मंडल  में 
9.वायुमंडल की आर्द्रता को किस मापक यंत्र की सहायता से मापा जाता है - हाईग्रोमीटर से 
10.भारत में सर्वाधिक वर्षा किससे होती है - दक्षिण-पश्चिम मानसून से 
11.ओजोन परत मापने की इकाई कौन सी है - डॉबसन
12.भारत में सबसे पहले मानसून किस राज्य में आता है - केरल में 
13.पृथ्वी के ताप को बनाये रखता है - CO2 एवं जल वाष्प
14.सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को वायुमंडल की कौन सी परत अवशोषित करती है - ओजोन परत 
15.भू-मंडल के कितने प्रतिशत भाग पर जल है - 71 प्रतिशत 
16.वायुमंडल में विद्यमान अक्रिय गैस कौन सी है -आर्गन गैस 
17.वातावरण तथा जीवमंडल के बीच का संबंध क्या कहलाता है - पारिस्थितिकी 
18.ग्रीन हाउस गैसे कौन-कौन सी है - CO2, NO2, CH4, CFC
19.अधिकतम वर्षा कहा पर होती है - विषुवतीय क्षेत्रो में 
20.न्यूनतम वर्षा कहा पर होती है - ध्रुवीय क्षेत्रो में 
21.महासागरो की औसत गहराई कितनी होती है -4000 मी.
22.वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा कितनी है -  0 से 4 प्रतिशत 
23.जीवमंडल पर उर्जा का मूल स्रोत कौन है - सूर्य 
24.सौर विकिरण का कितना प्रतिशत भाग पृथ्वी पर पहुचता है - 51 प्रतिशत 
25.समुद्री जल में पाया जाता है - सोडियम क्लोराइड
26.पछुवा हवा को क्या कहते है - गरजता चालीसा
27.समुद्री जल की औसत लवणता कितने प्रतिशत होती है - 35 प्रतिशत 
28.ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस कौन सी है - CFC
29.जाड़े के दिनों में वर्षा कहा होती है - तमिलनाडु के तटो पर
30.फेरल का नियम किससे सम्बंधित है - पवनो की दिशा से 
31.शैल,कोयला और चूना-पत्थर है - अवसादी चट्टानें (सेंडीमेंटरी रॉक)
32.ग्रेनाइट और बेसाल्ट है - आग्नेय चट्टानें 
33.जल राशि का कितना भाग जल स्वच्छ है - 2.5 प्रतिशत 
34.सर्वाधिक लवणता किस झील की है - वान झील (तुर्की, 330%)
35.स्लेट और संगमरमर है - रूपांतरित चट्टाने
36.पछुवा हवाओ के कारण होती है - चक्रवाती वर्षा 
37.उल्का से सम्बंधित घटनाये होती है - मध्यमंडल में 
38.क्षोभमंडल में प्रति 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने पर ताप घटता है - 6.4 डिग्री सेंटीग्रेट
39.भारत की जलवायु कैसी है - उष्णकटिबंधीय जलवायु
40.वायु है - गैसों का मिश्रण, वायु में  नाइट्रोजन-78%, आक्सीजन-21% तथा कार्बन-0.03% होती है 
41.वनस्पतियों, जानवरों, और सूक्ष्म जीवों के अवशेष पाए जाते है - अवसादी चट्टानों में 
42.ध्रुवीय क्षेत्रो में चलने वाले बर्फ की आंधी को क्या कहते है - ब्लिजर्ड
43.ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना किसने की थी - जोसेफ फ्रारियर
44.पर्यावरण के अध्ययन को कहते है - इकोलॉजी 
45.भारत के मानसून का वर्णन करने वाला पहला व्यक्ति कौन था - अलमसुदी (अरब विद्वान)
46.'केन्द्रीय पर्यावरण अभियंत्रण संस्थान' कहा स्थित है - नागपुर
!!दोस्तों उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, यदि यह पोस्ट आपको पसंद आये तो कृपया इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करे!!

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.