UPTET 2018: उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि एक हफ्ते तक बढ़ाई जाएगी। सोमवार को तारीख बढ़ाए जाने का प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेज दिया है। शाम तक आदेश जारी होने की उम्मीद है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। हम अंतिम तारीख एक हफ्ते बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। टीईटी-18 के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। शुरुआती दो-तीन दिनों में लगभग 2.5 लाख लोग ही आवेदन कर पाए हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। हम अंतिम तारीख एक हफ्ते बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। टीईटी-18 के लिए 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। शुरुआती दो-तीन दिनों में लगभग 2.5 लाख लोग ही आवेदन कर पाए हैं।
0 comments:
Post a Comment