Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

कुछ अनजाने प्रश्न ।।

1.वह योजना जिसे स्वर्ण निवेश के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है - गोल्डक बॉन्डी
2.हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2018 में भारत को हासिल हुई रैंकिंग है – 103
3.नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2018 के अनुसार देश में होने वाली संक्रामक बीमारियों में सांस संबंधी बीमारियों का इतना प्रतिशत शामिल है – 69 प्रतिशत
4.भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास (जेआईएमईएक्स) 07 अक्टूबर 2018 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शुरू हुआ है- जापान
5.अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच चीन के सेंट्रल बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ चाइना' (पीबीओसी) ने इस साल 15 अक्टूबर से सीआरआर (भारत में सीआरआर) में जितने प्रतिशत कटौती की घोषणा की है-1 प्रतिशत
6.विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मज़बूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके जितने प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
7.नासा ने तकनीकी कारणों से जिस ग्रह पर स्थित क्यूरियोसिटी रोवर का एक कंप्यूटर अस्थाई रूप से बंद कर दिया है ताकि 15 सितंबर से निष्क्रिय पड़े इस कंप्यूटर से दोबारा साइंस और इंजीनियरिंग डेटा एकत्रित हो सके- मंगल ग्रह
8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को जिस राज्य में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
9.इन्होंने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है – ब्रेट कावानाह
10.वह राज्य जहां जेल प्रशासन ने देश में पहली बार कैदियों को अपने परिवार और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान की है – महाराष्ट्र
11.भारत का वह स्थान जहां एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा – पटना
12.वह क्षेत्र जहां के अल्फोंसो आमों को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – कोंकण
13.वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट जारी की – विश्व आर्थिक मंच

0 comments: