1- वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं ? - ‘A’ और ‘E’
2- ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? - स्फिग्मोमैनोमीटर
3- वायुमंडल मे कितने प्रतिशत ऑक्सीजन है ? - 21%
4- मनुष्य के शरीर में हाइपोथैलेमस ग्रंथि कहा पायी जाती है ? - मस्तिष्क
5- खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ? - सुक्रोज
6- ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है? – पराबैंगनी किरण
7- कौन सी कोशिकाये है जो पुरे शरीर में भ्रमण करती है और रक्तस्राव के स्थान पर रुधिर का थक्का बनाकर उसका मार्ग रोक देती है ? - प्लैटलैट्स
8- उस सूक्ष्म जीव का नाम बताइए जो हमारे भोजन को नष्ट कर देता है ? - फफूंदी
9- किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ? - बीटा कोशिका
10- एक बोतल में 30 डिग्री सेल्सियस पर जल भरा है, बोतल का ढक्कन चन्द्रमा पर खोलने पर क्या होगा ? - जल उबलने लगेगा
11- क्षार लाल लिटमस पेपर को कैसा कर देता है ? - नीला
12- RBC एवं WBC का अनुपात कितना होता है ? - 600 : 1
13- कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाती है ? - बिजली से धातु चढ़ाने की क्रिया (जैसे लोहे पर जिंक की परत चढ़ना)
14- नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ? - मंदक
15- प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ? - काँच
16- दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? - अपकेन्द्रीय बल
17- पहाड़ों पर पानी कितने तापमान पर उबलने लगता है ? - 100°C से कम
18- मोटर गाड़ियों के एक्झोस्ट में से निकलने वाली गैसों में कौन सी गैस जहरीली होती है ? - कार्बन मोनोऑक्साइड
19- विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ? - सी.डी.सी. 6600
20- काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ? - हाइड्रोजन फ्लोराइड
0 comments:
Post a Comment