1. प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना को मंजूरी कब दी थी?
Ans 13 जनवरी 2016 को
2. रक्त का मान कितना है?
Ans 7.4
3. ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?
Ans केरल
4. साई प्रणीत किस खेल से जुड़े हुए है?
Ans बैडमिंटन से
5. मुंशी शिवगाँव की संधि कौन से युद्ध के पश्चात् हुई थी?
Ans पालखेड़ा के युद्ध के बाद
6. भारत मे 500 और 1000 के नोट अमान्य घोषित हुए कब हुए थे?
Ans 8 नवम्बर 2016 को
7. मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
Ans औरंगज़ेब ने
8. टेलीविज़न का आविष्कार किसने किया था?
Ans जॉन लोगी बेयर्ड
9. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किस ने कहा था?
Ans नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
10. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायि गैस कौन सा है?
Ans कार्बन डाइऑक्साइड
0 comments:
Post a Comment