UPTET 2018 : अंतिम तिथि का फैसला 4 अक्टूबर को ही होगा

टीईटी आवेदन की अंतिम तिथि पर फैसला आज, 12 लाख अभ्यर्थियों ने करवाया पंजीकरण

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि पर फैसला कल होगा।
शासन ने तय किया है कि गुरुवार को आवेदनों की संख्या के बाद निर्णय किया जाएगा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक बढ़ाई जाए?

टीईटी 2018 की वेबसाइट मंगलवार की शाम से काम करने लगी है। अब तक लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवा लिया है।

सर्वर डाउन होने के कारण एक हफ्ते से ज्यादा समय तक वेबसाइट नहीं चली या न के बराबर चली। 18 सितंबर से वेबसाइट द्वारा पंजीकरण शुरू हुए थे। इस दौरान 2.50 लोगों ने आवेदन पूरा कर लिया था और लगभग 5 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन इसके बाद वेबसाइट रुलाने लगी और कई तरह की समस्याएं आने लगीं। एनआईसी के अधिकारियों ने लाख कोशिश की लेकिन वेबसाइट पटरी पर नहीं आ पा रही थी।

मंगलवार को वेबसाइट बंद करके ठीक की गई इसके बाद देर शाम से इसे आवेदकों के लिए खोल दिया गया। वेबसाइट खुलने के बाद 3.7 लाख लोगों ने आवेदन पूरा कर लिया है वहीं पंजीकरण करवाने वालों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक उन्होंने अंतिम तारीख एक हफ्ते बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

वहीं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल भी अंतिम तिथि 5 दिन बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

 तय समय सारिणी के मुताबित पंजीकरण 4 अक्टूबर शाम छह बजे तक होंगे। इसके बाद आवेदन पत्र भर कर प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.