Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

हालीवुड के हीरो और एथलीट अर्नोल्ड का जीवन अनुभव



हालीवुड के एक्शन हीरो और बाडी बिल्डर एथलीट रहे अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर  ने एक फोटो पोस्ट की है -अपनी मूर्ति के नीचे सोते हुए जो उस होटल मे लगी है जिसका फीता उन्होने कैलीफोर्निया के गवर्नर रहते काटा था ,होटल ने उनकी मूर्ति लगाते हुए उन्हे आजीवन होटल मे रूम फ्री मे देने की घोषणा की थी , रिटायर होने के बाद एक दिन होटल में रूम मांगने पर होटल ने बुकिंग फुल है कह मना कर दिया , अपनी ही मूर्ति के पास सोये और लिखा -
 पद और रसूख जाने के बाद आप दुनिया के लिए एक आम आदमी की तरह है , या फिर कहूं -सम्मान हमेशा समय और स्थिति  का होता है पर इंसान उसे अपना समझ लेता है
इससे सीखो और  जियो और कभी भी पद का अहंकार मत करो क्योंकि जिस दिन पद और कुर्सी गई उस दिन आप महज एक जनता की भीड़ के मानव मात्र रह जायेंगे।

0 comments: