Gauss's Law गाउस / गौस का नियम

भौतिकी में Gauss's law /गाउस का नियम  वह नियम है जो विद्युत आवेश के वितरण एवं उनके कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र में संबंध स्थापित करता है। इस नियम के अनुसार,
किसी बंद तल से निकलने वाला विद्युत फ्लक्स उस तल द्वारा घिरे हुए कुल विद्युत आवेश की मात्रा का 1/ गुना होता है।
जहा E = वीयु या निर्वात की विद्युतशीलता
 इस नियम का प्रतिपादन सन् १८३५ में कार्ल फ्रेडरिक गाउस(Carl Friedrich Gauss) ने किया था किन्तु इसका प्रकाशन सन् १८६७ तक नहीं कर सके। यह नियम मैक्सवेल के चार समीकरणों में से एक है। गाउस का नियम, कूलाम्ब के नियम से निष्पादित (derive) किया जा सकता है। (इसका उल्टा भी सत्य है - कूलाम्ब का नियम, गाउस के नियम से निकाला जा सकता है।)

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.