Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रदान किया गया संयुक्त राष्ट्र सासाकावा अवार्ड 2019

मई_20_2019

संयुक्त राष्ट्र आपदा न्यूनीकरण कार्यालय ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सासाकावा अवार्ड 2019 प्रदान किया।

#मुख्य_बिंदु

• इसकी घोषणा हाल ही में स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए वैश्विक प्लेटफार्म (GPDRR) के 6वें सत्र के दौरान की गयी।
• प्रमोद कुमार मिश्रा को आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अथक प्रयास करने के लिए यह सम्मान दिया गया है।

#सासाकावा_अवार्ड

यह आपदा जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में प्रदान किया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र आपदा न्यूनीकरण प्रबंधन कार्यालय तथा निपोन फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस पुरस्कार के द्वारा उन लोगों अथवा संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है जो आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए कार्य करते हैं। इस पुरस्कार के विजेता को 50,000 डॉलर की ग्रांट प्रदान की जाती है।
1986 में निपोन फाउंडेशन के चेयरमैन रयोइची सासाकावा ने इस पुरस्कार की स्थापना तीन श्रेणियों में की थी, यह तीन श्रेणियां हैं : संयुक्त राष्ट्र आपदा न्यूनीकरण सासाकावा अवार्ड, विश्व स्वास्थ्य संगठन सासाकावा स्वास्थ्य पुरस्कार तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम सासाकावा पर्यावरण पुरस्कार।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!