•कांसा मिश्र धातु है – तांबा व टीन का
•सबसे हल्की धातु है – लिथियम
•फलों को पकाने के लिए प्रयोग की जाती है – एसीटिलीन गैस
•लोहे को इस्पात में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है – निकेल धातु
•विटामिन की खोज किसने की थी – फंक ने
•प्राकृतिक गैस मिश्रण है – ब्युटेन, पेन्टेन का
•LPG में गंध के लिए मिलाया जाता है – सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन
•विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है – चांदी
•कृत्रिम वर्षा के लिए उपयोग में लाया जाता है – सिल्वर आयोडाइड
•लोहा निकेल एवं क्रोमियम की मिश्रित धातु है – स्टेनलेस स्टील
•हड्डियों और दांतों में उपस्थित रहता है – कैल्शियम फॉस्फेट
•सोल्डर ( टांका ) मिश्रण है – शीशा एवं टीन का
•शुद्धतम सोना की शुद्धता होती है – 24 कैरेट
•लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है – पिटवा लोहा
•सबसे कठोर पदार्थ है – हीरा
•प्राकृतिक रबर बहुलक होता है – आइसोप्रीन का
•मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा था – नायलान
•सबसे उत्तम कोयला है – एन्थ्रासाइट
•नॉन स्टिक के बर्तनों की परत बनी होती है – टेपलॉन की
•वायुमंडल में नहीं पाई जाने वाली अक्रिय गैस है – रेडॉन
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।
▰▱▰▱▰▱▰▱
0 comments:
Post a Comment