Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

नई शिक्षा नीति ।।

नई शिक्षा नीति में जो शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया है वही हम बीएड btc धारकों के लिये महत्वपूर्ण है हमे सिर्फ उसपर ध्यान देना है कुछ points लिख रहा हु जिस पर 30 जून तक आपत्ति दर्ज की जानी चाहिए  सभी को जरूर चाहें कोई भी धारक हो क्योंकि आपकी अधिक से अधिक आपत्ति आपका ही फायदा करेगी

1- नई शिक्षा नीति में tet अनिवार्य  किया गया है ओर इसमे कहा गया है कि  इसको थोड़ा हार्ड बना दिया जायेगा इसमे कोई नई बात नही है पहले tet प्राइमरी ओर जूनियर के लिये था लेकिन नई शिक्षा नीति में माध्यमिक में भी tet अनिवार्य की बात कही गयी है ये सही हैं लेकिन इससे फायदा सरकार को ज्यादा होगा हर साल तरह तरह tet  करवा कर बेरोजगारो से पैसे कमाए जा सकेंगे ये तो हुई tet की बात...

#तो यहां पर आपत्ति डाली जाए कि हर इस्तर की tet/ctet के लिये भर्ती निकाली जाए जैसे प्राइमरी/उच्च प्राइमरी/ माध्यमिक ईयर wise क्योंकि सब कुछ हम पर ही थोपना है सरकार को खुद भी तो कुछ करे बेरोजगारो के लिये

2- Tet करने के बाद नई शिक्षा नीति में NTA द्वारा परीक्षा की बात की गयी है जो किसी एक विषय से रिलेटेड होती है अब जो भी परीक्षा NTA करवाती है या करवाएगी उसके अंको को भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा सकेगा....
NTA द्वारा Net जैसी परीक्षा करवाई जाती है जो काफी हार्ड होती है सबको पता है ओर net एक ही विषय से होता है....
अब यहां सोचने वाली बात है या क्लियर नही है कि  NTA द्वारा परीक्षा किस इस्तर(सेंटर या स्टेट लेवल) पर या किस प्रकार के शिक्षकों (प्राइमरी, उच्च प्राइमरी या माध्यमिक) भर्ती के लिये कराई जायेगी या सिर्फ डिग्री कॉलेज शिक्षको के लिये...
अभीतक इसके द्वारा  परीक्षा सिर्फ डिग्री कॉलेज  के अध्यापक बनने के लिये ही कराई जाती है मेरे हिसाब से NTA द्वारा सिर्फ डिग्री कॉलेज की भर्ती के लिये ही होगी बाकी के लिये नही....
या फिर  NTA द्वारा परीक्षा  सिर्फ सेंटर लेवल की भर्ती के लिये हो सकता है कि कराए ctet के बाद....
नई शिक्षा नीति में यही क्लियर नही है

#अब यहाँ बहुत जरूरी है कि NTA द्वारा परीक्षा को अनिवार्य करने पर आपत्ति डाली जाए अधिक से अधिक ताकि ये कम से कम माध्यमिक क्लास तक अनिवार्य ना कि जाए सेंटर और स्टेट में।।

3-प्राइवेट स्कूलों में tet अनिवार्य की बात की गई है जो सही है लेकिन अगर प्राइवेट स्कूलों में tet अनिवार्य हो तो उससे पहले प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी किया जाए कि tet पास वालो को सम्मान जनक वेतन मिले तभी प्राइवेट में tet/ctet अनिवार्य करे अन्यथा नही

#तो यहां पर यही आपत्ति डाले की प्राइवेट में tet अनिवार्य करने से पहले प्राइवेट में सम्मान  जनक वेतन निर्धारित किया जाए जब प्राइवेट वालो को शिक्षक बढ़िया चहिये तो वेतन भी वैसा ही दे....

4- नई शिक्षक नीति में tet हो या ctet उसकी वैलिडिटी को लाइफ टाइम किया जाए net की तर्ज पर जब net एग्जाम  की वैलिडिटी लाइफटाइम हो सकती है तो tet/ctet की क्यों नही हो सकती??
साथ मे tet/ctet में मार्क्स बढ़ाने का भी मौका दिया जाए लेकिन वैलिडिटी लाइफ टाइम हो ताकि सरकार द्वारा बार बार tet/ctet करवा कर बेरोजगारो को लूटना बन्द करे
किसी की योग्यता एक बार परखी जाती है बार बार नही और किसी इंसान का माइंड और edu का इस्तर लगातार घटता बढ़ता रहता है इसलिये जरूरी नही कोई tet 20 साल की उम्र में पास कर ले फिर वही 45 साल की उम्र में भी पास कर पाए...

#तो यहां पर ये प्रमुख मुद्दा आपत्ति का होना चाहिये कि tet/ctet की वैलिडिटी लाइफ टाइम की जाए...तभी tet/ctet स्वीकारिये होगा

5-  नई शिक्षा नीति में दूसरे चरण की स्क्रिनिंग  परीक्षा का जिक्र किया गया है जिसमे इंटरव्यू डेमो का जिक्र है अगर यह नियुक्ति के बाद कि प्रक्रिया मानी जाये तो सही जो आजकल होती भी है brc पर ट्रेनिग वगेरा नियुक्ति के बाद
फिर कोई फर्क नही पड़ेगा लेकिन अगर ये नियुक्ति प्रक्रिया से पहले का चरण है तो ये गलत है इससे धांधली होने के चांस बढ़ जाएंगे

#तो इस पर आपत्ति दर्ज हो कि किसी भी शिक्षक भर्ती में इंटरव्यू ओर डेमो नही लिया जाए इससे धांधली ओर सही  इंसान के मूल्यांकन करने में पारदर्शिता नही आएगी अगर इसको रखना है तो इसे नियुक्ति के बाद का चरण रखा जाए पहले का नही....इंटरवियू ओर डेमो नियुक्ति बाद का चरण होकर भी शिक्षण प्रक्रिया को सुधारा जा सकेगा...

6- नई शिक्षा नीति में योग को अनिवार्य किया गया है लेकिन इसके लिये कोई अलग से योग शिक्षक की बात नही की गई है

#तो इस पर आपत्ति डाली जाए कि हर स्कूल में योग को अनिवार्य किया जाए क्योंकि योग की उत्तपत्ति भारत मे हुई है इसलिये इसके लिये अलग से योग अध्यापक रखे जाए जिसको अनिवार्य किया जाए हर हालत में चाहे वो स्कूल gov हो या प्राइवेट .....

ये थी नियुक्ति से रिलेटेड बाते
मेरा सभी से अनुरोध है कि इन पर आपति जल्द से जल्द ओर अधिक से अधिक डाली जाए बाकी चीजो का इतना फर्क नही पड़ेगा बीएड btc वालो पर....इस पोस्ट को सेव करे आपत्ति  करने के लिये ताकि आप लोग अपने फ्यूचर को सेफ कर सके....
(आपकी आपत्ति आपका हक)

धन्यवाद


0 comments: