1.प्रोटीन का संश्लेषण होता है
– राइबोसोम में
2.मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें पाया जाता है
– लोहा
3.चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है
– हिप्पोक्रेट्स को
4.मनुष्य में लिंग निर्धारण निर्भर करता है
– पुरुष के क्रोमोसोम पर
5.मनुष्य के शरीर में जल होता है
– लगभग 65%
6.मनुष्य के शरीर में कुल हड्डियाँ होती है
– 206
7.कार्बोहाइड्रेट और वसा शरीर को देता है
– ऊर्जा
8.सामान्य मनुष्य में रक्त की मात्रा होती है
- 5-6 लीटर
9.मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी होती है
– स्टेपिस (कान की)
10मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी होती है
– फीमर (जाँघ की)
11.वसा में घुलनशील विटामिन हैं-
- विटामिन A, D, E एवं K
12.जल में घुलनशील विटामिन हैं
– विटामिन B और C
13.हीमोग्लोबिन यौगिक है –
- प्रोटीन का
14.तारपीन का तेल मिलता है
– चीड़ के वृक्षों से
15.डबल रोटी बनाने में प्रयोग किया जाता है
– यीस्ट का
16.प्रथम परखनली शिशु लुइस’ का जन्म 25 जुलाई, 1978 को हुआ था
– इंग्लैंड में
17.तंत्रिका तंत्र की इकाई को कहते हैं
– न्यूरॉन
18.मानव शरीर में अमीनो अम्ल पाया जाता है
– 22 प्रकार का
19.आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुँचाता है
– डी. एन. ए
20.शरीर में प्रोटीन संश्लेषण मुख्य कार्य है
– आर. एन. ए. का
0 comments:
Post a Comment