Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

संविधान प्रश्नोत्तरी

प्रश्न-1= संविधान के अनुसार भारत की संसद के कितने अंग होते हैं
《A》 एक
《B》 दो
《C》 तीन✔✔
《D》 चार
➖ राष्ट्रपति ,लोकसभा व राज्यसभा

प्रश्न-2= राज्य सभा------- कहलाता है
《A》 उच्च सदन✔✔
《B》 निम्न सदन
《C》 मध्य सदन
《D》 उपयुक्त सभी
प्रश्न-3= भारतीय संविधान किस पद्धति पर आधारित है
《A》 अमेरिका
《B》 ब्रिटेन✔
《C》 दोनों
《D》 इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-4= वर्तमान में राज्यसभा में कितने सदस्य हैं
《A》250
《B》245✔✔
《C》229
《D》230

Que. 5 = किस अनुसूचि के तहत निरहर्ता के सवालों का निपटारा राज्यसभा में सभापति और लोकसभा में अध्यक्ष करता है?
【a】8
【b】9
【c】10  ✔
【d】11

Que.6  = संसद में संसद के अधिकारियों का वेतन और भत्ता अधिंनियम कब पारित हुआ ?
【a】1976
【b】1953 ✔
【c】 1962
【d】1985

Que.7  = राज्यसभा के सभापति का वेतन कितना निर्धारित किया ?
【a】1.00 लाख
【b】1.25 लाख ✔
【c】 1.50लाख
【d】90000 हजार

Que.8  = उच्चतम न्यायालय में कब निर्णय दिया कि सभापति/अध्यक्ष के निर्णय  की न्यायिक समीक्षा की जा सकती हैं ?
【a】1985
【b】1978
【c】 1999
【d】1992 ✔

Que.9  = अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सस्था का उदभव भारत सरकार में किस अधिंनियम से हुआ ?
【a】1976
【b】1946
【c】 1919 ✔
【d】1945

Que.10 = लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया था ?
【a】अयंगर
【b】जी.वी. मावलकर ✔
【c】 सचिदानंद सिन्हा
【d】पटे

Que.11:-राज्यसभा के सभापति/उपसभापति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
A.सभापति राज्यसभा का सदस्य नहीं होता।
B.उपसभापति राज्यसभा का सदस्य होता है।
C.सभापति को हटाने संबंधी कोई संकल्प राज्यसभा में विचाराधीन की स्थिति में वह सदन में बोल सकता है, कार्यवाही में भाग ले सकता है, किंतु मत नहीं दे सकता।
D.सभी।✅

Qu12:-निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A.राज्यसभा का उपसभापति अपना त्याग-पत्र सभापति को सौंपेगा।
B.राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा उपसभापति को हटाया जा सकता है।
C.राज्यसभा के सभापति/उपसभापति का वेतन व भत्ते भारत के संचित निधि पर भारित होते हैं और सदन में इस पर मतदान होता है।✅
D.संविधान में उपराष्ट्रपति के लिये वेतन व भत्ते के संबंध में उपबंध नहीं है।

Qu13:-संसद के अधिकारियों में सम्मलित हैं।
A.लोकसभा का अध्यक्ष
B.लोकसभा का उपाध्यक्ष
C.राज्यसभा का सभापति
D.लोकसभा का महासचिव
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजियेः
A.केवल 1 और 2
B.केवल 1 और 3
C.केवल 1, 2 और 3
D.1, 2, 3 और 4✅

Que.14:-भारतीय संसद का सचिवालयः-
A.संसदीय कार्य मंत्री के अधीन है।
B.राष्ट्रपति के अधीन है।
C.सरकार से स्वतंत्र है।✅
D.सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है।

Que15:- सरकार से स्वतंत्र और असंबद्ध  सचिवालय कब अस्तित्व में आया ?
A.जनवरी 1926✅
B.जनवरी 1927
C.जनवरी 1928
D.जनवरी 1929

Que,16:-संविधान के अनुच्छेद   में उपबंध है कि संसद के प्रत्येक सदन के पृथक सचिवीय कर्मचारीवृन्द होंगें?
A.अनुच्छेद 98(1)✅
B.अनुच्छेद 98(2)
C.अनुच्छेद 98(3)
D.अनुच्छेद 98(4)

Que.17:-अनुच्छेद __ में उपबंध है कि संसद विधि द्वारा संसद के प्रत्येक सदन के सचिवीय कर्मचारीवृंद में भर्ती का और नियुक्त व्यक्तियों की सेवा की शर्तों का विनियमन कर सकेगी?
A.अनुच्छेद 98(1)
B.अनुच्छेद 98(2)✅
C.अनुच्छेद 98(3)
D.अनुच्छेद 98(4)

Que.18:-अनुच्छेद ____ में उपबंध है कि जब तक संसद ऐसा उपबंध नहीं करती तब तक राष्ट्रपति लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति के परामर्श के पश्चात् ऐसा कर सकेगा?*
A.अनुच्छेद 98(1)
B.अनुच्छेद 98(2)
C.अनुच्छेद 98(3)✅
D.अनुच्छेद 98(4)

Que19:-अध्यक्ष, सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है-
A.मर्यादा
B.पक्षत्याग
C.अंतर्प्रदन
D.बैठ जाना ✅

Que.20:-किसी सरकारी अधिकारी से किसी नीति या कार्य के विवरण की मांग हेतु संसदीय प्रक्रिया कहलाती. हैं।?
A.मर्यादा
B.पक्षत्याग
C.अंतर्प्रदन ✅
D.बैठ जाना

0 comments: