Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सामान्य अध्ययन विशेष प्रश्नोत्तरी ।।

* अंग्रेजों ने भारत में सर थॉमस रो को किसके शासन काल में भेजा था? -जहाँगीर
* सन् 1857 का गदर असफल रहा था, क्योंकि -न तो उसके पीछे राष्ट्रीय भावना थी और न ही ऊपर कोई राष्ट्रीय नेता था
* भारत में रेडियो प्रसारण किस वर्ष शुरू हुआ था ? -1927 ई० में
* भारत में मुसलमानों में उच्च शिक्षा का अग्रणी कौन था? -सर सैयद अहमद खाँ
* 'आजाद हिन्द फौज' (भारतीय राष्ट्रीय सेना) किसने संगठित की थी? -सुभाष चन्द्र बोस
* चंगेज खाँ किसके शासन काल में सिंधु नदी पर पहुँचा था? -इल्तुतमिश
* 'आइने अकबरी' किसके द्वारा लिखा गया था ? -अबुल फजल
* लोगों से सीधे संपर्क रखने वाला/सीधे बात करने वाला राजा कौन था ? -अशोक
* पानीपत की तीसरी लड़ाई में (14 जनवरी, 1761 को) मराठों को हार खानी पड़ी थी, क्योंकि -उन्होंने उत्तर में राजे-रजवाड़ों और लोगों को अपने से अलग कर दिया था
* लुम्बिनी किसका जन्म-स्थान है ? -बुद्ध का
* 'अष्टाध्यायी' किसने लिखी थी ? -पाणिनि
* भारत में कौन मिट्टी समूह सबसे बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है? -जलोढ़ मिट्टी
* बांधवगढ़ राष्ट्रीय प्राणी उद्यान किस राज्य में है ?-मध्य प्रदेश
* पोंग बांध किस नदी पर है ? -व्यास
* पौधों और जानवरों की सबसे अधिक किस्में कहाँ पाई जाती हैं ? -उष्णकटिबंधीय वन में
* वृहत् हिमालय माला में सिक्किम में महत्वपूर्ण दर्रा कौन- सा है ? -जेलेप ला
* कौन-सा राज्य सदाबहार चंदन के लिए प्रसिद्ध है ? -कर्नाटक
* शैल (चट्टान) का स्वस्थान विघटन और/या अपघटन क्या कहलाता है ? -अपक्षरण
* सबसे बड़ी प्रवाल रोधिका कहाँ पर है ? -ऑस्ट्रेलिया का क्वींसलैंड समुद्र तट
* किस नदी के साथ-साथ बहुत अधिक अवनालिका अपरदन से अन्तर्वाही भूमि स्थलाकृति बन गई है ? -चंबल
* पचास पैसे का सिक्का कैसा मुद्रा है? -सीमित वैध मुद्रा
* भारत में अधिकांश डेल्टाओं के साथ-साथ कौन-सी सबसे अधिक सामान्य वनस्पति पाई जाती है? -गरान (मैन्ग्रोव)
* भारत में किस राज्य में सबसे बड़ा निवल क्षेत्र तालाब से सिंचाई के अन्तर्गत आता है? -तमिलनाडु
* प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी समुद्र तट की तरफ समुद्र में गिरने वाली नदियों के डेल्टा किसके कारण नहीं बनते हैं? -खड़ी ढाल
* लॉर्ड कीन्स के अनुसार, ब्याज की दर किसकी पूर्ति और माँग द्वारा निर्धारित होती है? -धन/मुद्रा
* एक एकाधिकारी अपने लाभ को अधिकतम कब करता है? -जब सीमांत लागत = सीमान्त राजस्व
* 'कोयला' क्या माना जाता है? -उपभोक्ता माल
* अतिरिक्त निवेश व्यय तब तक होगा जब तक पूँजी की सीमान्त उत्पादिता -ब्याज की दर से अधिक हो
* मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा, केंद्र में कितने निर्वाचन आयुक्त होते हैं ? -दो
* पूर्ण बाजार का यह अर्थ होता है कि -कई विक्रेता हैं और कई खरीददार हैं :
* 'दुर्लभ मुद्रा' क्या होती है? -जिसका बाहरी (विदेशी) मूल्य बढ़ रहा हो
* राज्य सरकार के कार्य किसके नाम में कार्यान्वित किए जाते हैं ? -राज्य के राज्यपाल
* राष्ट्रपति द्वारा आपात स्थिति की घोषणा के लिए क्या आवश्यक है? -तीस दिन के भीतर संसद का अनुमोदन
* भारत में शासन करने के अवशिष्ट अधिकार किसके पास है ? -केन्द्र सरकार
* राष्ट्रपति के अध्यादेश की अधिकतम अवधि कितनी होती है? -छः माह तक
* जब एक समाज सभ्यता के चरण में पहुँचता है तब उसकी सबसे बड़ी
* विशेषता किसका अविर्भाव होता है ?-संगठित सामुदायिक जीवन का
* वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? -भारत के राष्ट्रपति
* संसदीय और राष्ट्रपति शासन प्रणालियाँ किसके बीच के संबंधों के आधार पर वर्गीकृत की जाती है ? -विधानमंडल और कार्यपालिका
* किस राज्य में जनता की राय नियन्त्रित, विनियमित और परिचालित नहीं की जाती है? -उदार प्रजातंत्रीय राज्य में
* ऊर्जा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किससे प्राप्त होती है? -सूर्य से
* एक उदार प्रजातंत्र में 'समानता' की संकल्पना में किस बात पर जोर दिया गया है? -सभी व्यक्तियों को एक ही/समान नैतिक महत्व और सम्मान दोनों है
* एक संघ मुख्य रूप से राज्य का अधीनस्थ होता है, क्योंकि -उसको राज्य के समान सर्वोपरी शक्ति प्राप्त नहीं होती है
* जैव विकास के पक्ष में किससे प्रत्यक्ष प्रमाण मिलता है ?-जीवाश्म से
* कौन-सी फसल मिट्टी को नाइट्रोजनीय सम्मिश्रणों से उपजाऊ बना सकती है? -दलहनी फसल
* सबसे छोटी रुधिर वाहिका क्या कहलाती है ? -कोशिका
* पक्षियों में पंखों का मुख्य काम क्या होता है? -शरीर की ऊष्मा (गर्मी) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना
* कौन सा पौधा फल नहीं देता है, परंतु बीज पैदा करता है?-  साइकैस
* सूरजमुखी, नारियल और मूंगफली में मुख्यतः क्या सामान होता है? -उनसे खाद्य तेल मिलता है
* पशु जगत् में मनुष्य का निकटतम संबंधी क्या है? -गरिलता
* गर्म खून वाले जानवर उच्च शारीरिक तापमान बनाए रखते हैं, ताकि वे- -तेजी से चल सकें

0 comments: