● इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है— 876 किमी
● भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्य कौन-से हैं— अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम
● कौन सा टेलीग्राम चैनल सबसे अच्छा कंटेंट देता है~ OXFORD CLASSES
● दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— अन्नाईमुडी
● भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर में
● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने
● भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है— सिक्किम
● सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर
● सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया— ग्रीक
● प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अंग था— जम्बू द्वीप का
● भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है— 82°36’ पूर्व देशांतर पर
✅भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) और सरकार के मध्य आरक्षित निधि के बँटवारे का विवाद बिमल जालान समिति (Bima।Jalan Committee) की रिपोर्ट के साथ ही सुलझ गया है।
✅ हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार के साथ-साथ शिक्षा के मौलिक अधिकार के एक हिस्से के रूप में इंटरनेट तक पहुँच के अधिकार को बरकरार रखा।
• भारतीय नौसेना को हाल ही में मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का यह नाम है- आईएनएस खंडेरी
• जिसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है- आरकेएस भदौरिया
• IIFA अवार्ड्स 2019 में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ- आलिया भट्ट
0 comments:
Post a Comment