Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

कुछ अच्छे के लिए करते हो तो बड़ो को सम्मान भी दो !!!!

कुछ देते हैं सूर्य को जल लेकिन पिता का करते हैं अपमान !
फिर कहते हैं कि हमें नहीं मिलता सामाजिक सम्मान !!
कुछ धारण किये रहते हैं मोती लेकिन माता से नहीं करते बात !
फिर कहते हैं कि रहता हैं असफलता से हमारा मन अशांत !!
कुछ पढ़ते हैं हनुमान चालीसा लेकिन भाई से रखते हैं दूरी !
फिर कहते हैं कि काम काज की लगी रहती है चिंता भारी !!
कुछ पहने रखते हैं पन्ना लेकिन बहन, बेटी की नहीं रखते सार !
फिर कहते हैं कि रहते हैं हमेशा मन्दे उनके कारोबार !!
कुछ पहने रखते हैं पुखराज लेकिन बड़ो का करते हैं अपमान !
फिर कहते हैं कि दुनियादारी में उनको नहीं मिल रहा सम्मान !!
कुछ रखते हैं घर में श्री यंत्र लेकिन करते हैं जीवनसाथी का अपमान !
फिर कहते हैं कि जीवन में नहीं आ रहे सुख और ऐशो आराम !!
कुछ पहने रखते हैं नीलम लेकिन कमजोरों का करते हैं तिरस्कार !
फिर कहते हैं कि आलस्य घेरे रहता है उनको दिन रात !!

0 comments: