जय मात लक्ष्मी जी
: माँ लक्ष्मी पूजन की घरेलु विधि :
आपको केवल 7 चार मुखे दीपक और 26 छोटे दीपक प्राप्त करने है , आपके पास गणेश जी , विष्णु-लक्ष्मी , सीता-राम , हनुमान जी के चित्र होने चाहिए......गणेश जी की आरती , लक्ष्मी-रमन्ना आरती , श्री राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा होना चहिये......
और यह दीपक आपको कहाँ लगाने हैं आईये जाने .....
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक गणेश जी को
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक - विष्णु-लक्ष्मी जी को,
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक - सीता-राम को,
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक - हनुमान जी को,
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक - रसोई घर में,
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक - जल स्थान पर,
एक चार मुख दीपक और एक छोटा दीपक - चौ रास्ते पर,
बाकि छोटे दीपक चारों दिशाओं और इशान कोण , अग्नि कोण , नैरित्य कोण ,वायु कोण और अपनी छत की दीवारों पर लगायें |
0 comments:
Post a Comment