हमारे दोस्तों में कोई दुश्मन हो भी सकता है
ये अंग्रेज़ी दवाएँ हैं रीऐक्शन हो भी सकता है
किसी माथे पे हर दम एक ही लेबल नहीं रहता
भिकारी चंद हफ़्तों में महाजन हो भी सकता है
सियासत नक़ली नोटों की तरह धोके से चलती है
जिसे रहबर समझते हो वो रहज़न हो भी सकता है
मिरे बच्चों कहाँ तक बाप के काँधों पे बैठोगे
किसी दिन फ़ेल उस गाड़ी का इंजन हो भी सकता है
कभी चश्मा हटा कर देख आँखों से तअ'स्सुब का
तिरे दामन से उजला मेरा दामन हो भी सकता है
ये अंग्रेज़ी दवाएँ हैं रीऐक्शन हो भी सकता है
किसी माथे पे हर दम एक ही लेबल नहीं रहता
भिकारी चंद हफ़्तों में महाजन हो भी सकता है
सियासत नक़ली नोटों की तरह धोके से चलती है
जिसे रहबर समझते हो वो रहज़न हो भी सकता है
मिरे बच्चों कहाँ तक बाप के काँधों पे बैठोगे
किसी दिन फ़ेल उस गाड़ी का इंजन हो भी सकता है
कभी चश्मा हटा कर देख आँखों से तअ'स्सुब का
तिरे दामन से उजला मेरा दामन हो भी सकता है
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.