Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

एक दिया सादा हो इतना, जैसे साधु का जीवन

दीपावली/ दीवाली/ दीपोत्सव विशेष कविता 

~ एक दिया ~

एक दिया सादा हो इतना , जैसे साधु का जीवन ।।
एक दिया इतना सुन्दर हो , जैसे देवों का उपवन ।। 

एक दिया जो भेद मिटाए , क्या तेरा क्या मेरा है ।।
एक दिया जो याद दिलाये , हर रात के बाद सवेरा है ।।

एक दिया उनकी खातिर हो , जिनके घर में दिया नहीं ।।
एक दिया उन बेचारों का , जिनको घर ही दिया नहीं ।।

एक दिया विश्वास दे उनको , जिनकी हिम्मत टूट गयी ।।
एक दिया उस राह में भी हो , जो कल पीछे छूट गयी।। 

एक दिया जो अंधकार का , जड़ के साथ विनाश करे ।।
एक दिया ऐसा भी हो , जो भीतर तक प्रकाश करे ||

#Ek_Diya #Deepawali Vishes Kavita

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!