Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

एक दिया सादा हो इतना, जैसे साधु का जीवन

दीपावली/ दीवाली/ दीपोत्सव विशेष कविता 

~ एक दिया ~

एक दिया सादा हो इतना , जैसे साधु का जीवन ।।
एक दिया इतना सुन्दर हो , जैसे देवों का उपवन ।। 

एक दिया जो भेद मिटाए , क्या तेरा क्या मेरा है ।।
एक दिया जो याद दिलाये , हर रात के बाद सवेरा है ।।

एक दिया उनकी खातिर हो , जिनके घर में दिया नहीं ।।
एक दिया उन बेचारों का , जिनको घर ही दिया नहीं ।।

एक दिया विश्वास दे उनको , जिनकी हिम्मत टूट गयी ।।
एक दिया उस राह में भी हो , जो कल पीछे छूट गयी।। 

एक दिया जो अंधकार का , जड़ के साथ विनाश करे ।।
एक दिया ऐसा भी हो , जो भीतर तक प्रकाश करे ||

#Ek_Diya #Deepawali Vishes Kavita

0 comments: