Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (General Knowledge Questionnaire)

1. गांव के मेले में पंजीकरण शुल्क से किसे आय होती है ।
-- जिला परिषद को

2. 'खुदाई खिदमतगार' की स्थापना किसने की ?
-- खान अब्दुल गफ्फार खान ने

3. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है ।
-- इलाहबाद में

4. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को कहते है ।
-- हिमाद्रि

5. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
-- सिद्धार्थ

6. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है ।
-- 7500 की. मी.

7. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?
-- सेल्युकस का

8. कथक कली किस राज्य का नृत्य है ?
-- केरल

9. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
-- क्षिप्रा

10. दाल-बदल कानून कब पारित हुआ ?
-- 1985 ई. में

11.घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?
-- राजस्थान

12. कौन सीमांत गांधी के नाम से जाने जाते है ।
-- खान अब्दुल गफ्फार खान

13. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की राजधानी ' पतीली पुत्र' थी ?
-- चन्द्रगुप्त मौर्य

14. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ।
-- 10 दिसम्बर

15. कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक देश है ।
-- असम

16. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की दूसरी महिला है ।
-- सन्तोष यादव

17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ।
-- एनी बेसेंट

18. जिम कार्बेट पार्क कहा स्थित है ।
-- उत्तरांचल

19. सोमनाथ मन्दिर को किस मुसलमान अक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ।
-- महमूद गजनवी

20. दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे ।
-- देविका रानी

0 comments: