Questionnaire ..

1 . भारत ने म​लेरिया रोग से मुक्ति प्राप्त करने के लिए किस वर्ष तक का लक्ष्य रखा है? – वर्ष 2030

2 . कोपेनहेगन किस देश की राजधानी है? – डेनमार्क

3 . गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? – पश्चिम बंगाल

4 .प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने भारत में अपना नया रिटेल चेन किस कंपनी के साथ मिलकर खोलने की योजना बनाई है? – टाटा क्रोमा

5 .हाल ही में नेपाल के किस प्रधानंमत्री का देहांत हुआ है? – सुशील कोईराला

6 .अधिकतम कितनी राशि के लेन-देन में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है? – दो लाख रुपए

7 .कलिंगनगर स्टील प्लांट कहां स्थित है? – भुवनेश्वर में

8 .लामित्ये 2016 नामक युद्धाभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित किया गया? – भारत और सेशेल्स

9 .ब्रिसबेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2016 के पुरुष वर्ग के विजेता कौन थे? – मिलॉस रोनॉक

10 . 'उदय योजना' किससे संबंधित है?– ऊर्जा वितरण से

11 . ऑस्ट्रिया किस देश की मुद्रा है?– यूरो

12 .हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश में से किस राज्य में भेल ने 270 मेगा वॉट का पावर प्लांट स्थापित किया है? – पंजाब

13 .मधेपुरा जिला किस राज्य में स्थित है? – बिहार

14 .संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक विश्व की जनसंख्या कितनी अनुमानित होगी? – 8.5 बिलियन

15 .भारत के किस राज्य में ताईवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी 'फॉक्सकॉन' ने अपना संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है? – महाराष्ट्र

16 .भारत रेलवे ने फ्रांसिसी कंपनी के साथ मिलकर 800 लोकोमोटिव इंजन के निर्माण के लिए किस राज्य में अपना संयंत्र लगाने की घोषणा की है? – बिहार

17 .2 अप्रैल प्रत्येक वर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? –
विश्व अस्थमा जागरुकता दिवस

18 .किस गीतकार को बॉलीवुड के सर्वाधिक गाने बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ है? – गीतकार समीर अंजान

19 .स्वच्छ भारत अभियान की प्रथम सूची में 73 नगरों की सूची में किस शहर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? – मैसूर

20 .भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म सेंसरशिप की पुर्नव्यवस्था के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं– श्याम बेनेगल

21 .एसबीआई ने 'जापान डेस्क' कहां खोला है? – नई दिल्ली

22 . राजमणि, जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है, किस क्षेत्र से संबंधित थे? – मलयालम संगीत निर्देशक के रूप में

23 . वर्ष 2016 को किस अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया है? – दलहन वर्ष

24 .12वें दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन कहां किया गया था? – गुवाहाटी और शिलांग, भारत

25 .महाराष्ट्र में 10 बिलियन एलसीडी के निर्माण के लिए किस कंपनी ने अपना संयंत्र खोला है? – ट्वीनस्टार डिस्प्ले

26 .25 अप्रैल, को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? – विश्व मलेरिया दिवस

27 .'व्हाइट टाईगर' उपन्यास के लेखक कौन हैं? – अरविंद अडिगा

28 .ब्रिक्स सम्मेलन-2016 का आयोजन किस देश में प्रस्तावित है? - भारत

29 .प्रसिद्ध बनारस हिंदू विश्ववद्यालय के संस्थापक कौन थे? –
मदन मोहन मालवीय

30 .महामहम्म महोत्सव कहां मनाया जाता है? –
तमिलनाडु में

31 .103वां भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया था? – मैसूर

32 .दिसंबर, 2015 में किस कंपनी ने कलिंगनगर, नागपुर में अपना स्टील पॉवर प्लांट खोला है? – टाटा स्टील

33 .प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत किस राज्य से की गई है? – मध्य प्रदेश से

34 .पाकिस्तान ने किस देश के साथ न्यूक्लियर हथियारों को ले जाने में सक्षम एक-16 फाइटर जेट का सौदा 700 मिलियन डॉलर में किया है? – यूएसए

35 .बुतरस घाली जिनका हाल ही में निधन हुआ है, कौन थे? – मिस्त्र के राजनैतिक डिप्लोमेट

36 .रिपब्लिक ऑफ फिनलैंड की मुद्रा क्या है? – यूरो
37 .वर्ष 2018 में आयोजित होनेवाले 18वें दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन कहां किया जाएगा? – जकार्ता तथा पालेमबंग, इंडोनेशिया

38. 11वें जी-20 समिट का आयोजन कहां किया जाएगा? –
हांगजोऊ, चीन

39 .प्रथम अंतरराष्ट्रीय म्युजिक एंड एडवेंचर ऑरेंज समारोह किस राज्य में आयोजित होंगे? – अरुणाचल प्रदेश्

40 .मेक इन इंडिया प्रोग्राम के लिए केंद्र सरकार ने कितनी धनराशि को मंजूरी दी है? – 30,000 करोड़ रुपये

41 .मेक इन इंडिया सप्ताह के अंतर्गत अडानी समूह ने किस राज्य के साथ 1600 मेगा वाट के लिए हस्ताक्षर किए हैं? – झारखंड

42 .क्यूबा की राजधानी क्या है? – हवाना

43 .राजाजी राष्ट्रीय उद्यान और टाईगर रिजर्व जो शिवालिक और हिमालय की निचली तराई में स्थित है, किस राज्य में स्थित है? –उत्तराखंड

44 .जल संरक्षण के लिए लोगों का शिक्षित करने एवं जलसंरक्षण के लिए पानी फाउंडेशन की शुरूआत किसके द्वारा की गई है? – आमिर खान के द्वारा

45 .भारत के दौरे पर आए मोहम्मद बिन जाएद बिन सुल्तान अल-नह्यान किस देश के शहजादे हैं? – अबु धाबी के


पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे

              धन्यवाद

 
          🙏🙏🙏🙏🙏

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.