Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

धार्मिकता क्या है ?

What is relgiosity ?

👉 आजकल धर्म की परिभाषा कुछ विशेष व्यक्तियों के कर्मों के कारण दूषित होती जा रही है।  क्या केवल लाल-पीले कपड़े कंठी-माला टोपी क्रास आदि पहनने से, या तिलक और पूजा-पाठ करने से, और क़िसी विशेष जाति वर्ग, परिवार, सम्प्रदाय अथवा देश में पैदा होने से कोई व्यक्ति धार्मिक हो सकता है ? 

यदि पृथ्वी का कोई भी व्यक्ति इन दस (१०) सिद्धान्तों को आचरण में आत्मसात कर लेता है महर्षि मनु के अनुसार वह व्यक्ति ही सच्चा धार्मिक कहलायेगा ।

धृति: क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रहः।
धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम्।।
                                   मनु०६/९१

१. धृति ~ धैर्य रखना।( patience)

२. क्षमा ~ शारीरिक, ज्ञान, आर्थिक, सामाजिक और आध्यतमिक सामर्थ्य होने पर भी, क्षमाशीलता का परिचय देना।(Forgiveness)

३. दम ~ मन की वृत्तियों को नियंत्रित करना।
(Self Control) 

४. अस्तेयम् ~ चोरी न करना।( Do not steal. 
चोरी सात प्रकार की होती है:-कर चोर, काम चोर, दाण चोर, प्रतिज्ञा चोर, यश चोर,आचरण चोर और आत्म सम्मान चोर -Seven evil in conduct (1)Tax avoidance,(2)failure to perform duty ,(3)indulging in smuggling ,(4)reneging on oath, (5)Violating code of conduct ,(6)stealing from other reputation,(7)loss of self respect

५. शौचम् ~ अंदर और बहार से अपने को पवित्र रखना।Internal & External Purification .
(purification of body, mind, spirit intellect, soul & the environment )

६. इंद्रिय निग्रह ~ अपनी इंद्रियों को या वृत्तियों को अपने वश में रखना तथा उन पर संयम रखना।(Restraint of the Senses)

७. धी ~ बुद्धिमानी का परिचय देना।(Enhancement of the intellect)

८. विद्या ~ ज्ञान प्राप्त करना।(Do acquisition of knowledge)

९. सत्यम् ~ सत्य भाव सत्य वचन, सत्य 
    क्रिया करना।(Adhering to Truth )

१०. आक्रोश ~ क्रोध न करना।(Absence of Anger)

धन्यवाद 🙏

अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करे।


dharmikta kya hai, धार्मिकता क्या है


0 comments: