Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

UPTET AND ALL TET: हिंदी के प्रश्न - उत्तर

1.  गरजते  घन घनन -घन- घन|
 में अलंकार है? (Ctet2015junior)
A) रूपक अलंकार
B) श्लेष अलंकार
C) उपमा अलंकार 
D) अनुप्रास अलंकार✅

2. अतल अस्ताचल तुम्हें जाने ना दूंगा |
पन्ति में कौन सा अलंकार है? (Ctet2011prt)
A) श्लेषअलंकार 
B) उपमा अलंकार
C) रूपक अलंकार
D) अनुप्रास अलंकार✅

3. उल्का- सी रानी दिशा दीप्त करती थी|
 पन्ति में कौन सा अलंकार है?(uptet2016junior)
A) यमक
B) रूपक
C) उत्प्रेक्षा
D) उपमा✅

4. नवल सुंदर श्याम -शरीर की, सजल नीरद- सी कल -कांति थी|
 में कौन सा अलंकार है? (Uptet2014prt)
A) उपमा ✅
B) रूपक
C) उत्प्रेक्षा
D) श्लेष

5. तरनि- तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए|
 में कौन सा अलंकार है? (Uptet2014junior)
A) अनुप्रास✅
B) यमक
C) उत्प्रेक्षा 
D) उपमा

6. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा अलंकार है? 
फूले कास सकल महि छाई|
 जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई||(uptet2013junior) 
A) उपमा 
B) उत्प्रेक्षा✅
C) रूपक 
D) श्लेष

7. व्याकुल व्यथा मिटाने वाली|
 में प्रयुक्त अलंकार है ?(ctet2015prt)
A) रूपक अलंकार 
B) उपमा अलंकार 
C) अनुप्रास अलंकार✅
D) यमक अलंकार



8. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना |
 इस पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
                        (Uptet2017junior)
A(विभावना✅
B) विशेषोक्ति 
C)असंगठित 
D) दृष्टांत

9 मेघ आए, बड़े बन -ठन के सवर के
 आगे-आगे नाचती गाती बयार चली
 दरवाजे -खिड़कियां खुलने लगी गली गली|
में कौन सा अलंकार है ? (Ctet2012junior)
 A) श्लेषअलंकार
B) रूपक अलंकार
C) मानवीकरण अलंकार✅
D) उत्प्रेक्षा अलंकार

10 . चरण -कमल बंदौ हरिराई|
 प्रयुक्त पंक्ति में अलंकार है?
                        (Uptet2016junior)
A) उत्प्रेक्षा अलंकार
B) यमक अलंकार 
C) रूपक अलंकार✅
D) उपमा अलंकार

11 हरि-पद कोमल कमल- से|
 पद में अलंकार है ?(uktet2013junior)
A) उपमा✅
B) रूपक 
C) प्रदीप 
D) उत्प्रेक्षा

12. सोहत ओढ़े पीत पट, श्याम सलोने गात |
मनो नीलमणि शैल पर ,आतप परयो प्रभात||
 प्रस्तुत पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?(uktet2016prt)
A) अनुप्रास अलंकार 
B) उपमा अलंकार
C) रूपक अलंकार 
D) उत्प्रेक्षा अलंकार✅

13. जहां वर्णों की आवृत्ति बार-बार होती है उसमें कौन सा अलंकार होता है? (Pgt2011)
A) यमक अलंकार 
B) श्लेष अलंकार 
C) अनुप्रास अलंकार✅
D) उत्प्रेक्षा अलंकार

14. सो सुख सुजस सुलभ मोहि स्वामी |
में कौन सा अलंकार है ?(tgt2002)
A) उत्प्रेक्षा अलंकार
B) रूपक अलंकार
C) अनुप्रास अलंकार ✅
D) व्यतिरेक अलंकार

15. जननी तू जननी भई, विधि सन कछु न  बसाय|
 में कौन सा अलंकार है? (Tgt2002)
A) छेकानुप्रास 
B) वृत्तानुप्रास
C) लाटनुप्रास✅
D) इनमें से कोई नहीं

16. कनक- कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय|
 में कौन सा अलंकार है? (Tgt2009)
A) अनुप्रास अलंकार
B) रूपक अलंकार
C) यमक अलंकार ✅
D) श्लेष अलंकार

17. खन- कुल कुल- कुल सा बोल रहा |
में अलंकार है? (Pgt2010)
A) यमक✅
B) श्लेष
C) रूपक
D) उत्प्रेक्षा

18 श्लेष अलंकार होता है? (Pgt2002)
A) शब्दालंकार✅
B) अर्थालंकार
C) उभया अलंकार 
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

19 अलंकार के भेद होते हैं? 
A) 2
B) 3✅
C) 5
D) 7

20 निम्न में कौन अर्था अलंकार है ?(tgt2013)
A) श्लेष
B) यमक 
C) वक्रोक्ति
D) रूपक✅

21 सुखसागर की रचना किसने की ?(tgt2009)
A) सदल मिश्र
B) लल्लू लाल 
C) इंशा अल्ला खा
D) सदा सुख लाल✅

22 मुख रूपी चांद पर राहु भी धोखा खा गया |
पन्ति में अलंकार है? (Tgt2004)
A) श्लेष
B) वक्रोक्ति 
C) उपमा
D) रूपक✅

23 जब उपमेय में उपमान की संभावना प्रकट की जाए तब होता है? (Pgt2002)
A) उपमा अलंकार
B) रूपक अलंकार
C) उत्प्रेक्षा अलंकार✅
D) दीपक अलंकार

24. पीपर पात -सरिस मन डोला 
में कौन सा अलंकार है? 
A) उपमा अलंकार ✅
B) रूपक अलंकार
C) उत्प्रेक्षा अलंकार 
D) दीपक अलंकार

25.प्रेमसागर किसकी रचना है? (Pgt2011)
A) सदल मिश्र
B) लल्लू लाल✅
C) इंशा अल्ला खा
D) नासिकेतोपाख्यान

26. पाय महावर देन को नाइन बैठी आय|
 फिर फिर जानि महावरी, एड़ी मीड़ति  जाय||
यह कौन सा अलंकार है? (Pgt2013)
A) अतिशयोक्ति अलंकार
B) भ्रांतिमान अलंकार ✅
C) संदेह अलंकार 
D) प्रतीप अलंकार

27 जहां कारण बिना कार्य की उत्पत्ति होती हो वहां कौन सा अलंकार होता है? (Tgt2010)
A) विभावना अलंकार✅
B) विशेषोक्ति अलंकार
C) असंगति अलंकार 
D) दीपक अलंकार

28 हिंदी साहित्य का पहला इतिहास किस भाषा में लिखा गया था? (Tgt2001)
A) संस्कृत भाषा में 
B) जर्मन भाषा में
C) फ्रेंच भाषा में✅
D) अंग्रेजी भाषा में

29. जिस काव्य पंक्ति में प्रयुक्त किसी एक ही शब्द के एक से अधिक अर्थ हो उस पंक्ति में अलंकार होता है ?(tgt2001)
A) रूपक
B) अनुप्रास 
C) यमक
D) श्लेष✅

0 comments: