गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2020(Golden Globe Awards 2020)।।

#Golden Globe Awards 2020 के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है. यह पुरस्कार मनोरंजन जगत में कलाकारों  और सहकर्मियों को उनके विशेष योगदान के लिए दिया जाता है.** 77वां गोल्डन ग्लोब कार्यक्रम कैलिफोर्निया शहर के बेवर्ली हिल्स में आयोजित किया गया ।

🔻 कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये. इसके तहत सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘1917’ को दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ‘जोकर’ फिल्म के लिए जॉकिन फोनिक्स को दिया गया.

🔻 गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) पुरस्कार को ऑस्कर के बाद सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. इसके बाद अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार जैसे BAFTA और ऑस्कर 2020 का आयोजन किया जायेगा. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2020 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

बेस्ट फिल्म (ड्रामा) - 1917

बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) - रेनी ज़ेल्वेगर (जूडी)

बेस्ट एक्टर (ड्रामा) - जॉकिन फोनिक्स (जोकर)

बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/कॉमेडी) – वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल/कॉमेडी) – ऑक्वाफीना (द फेयरवेल)

बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) – टेरॉन एगर्टन (रॉकेटमैन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बेस्ट स्कोर (फिल्म) – जोकर

बेस्ट लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म – चेरनोबिल

बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म) – मिशेल विलियम्स (फ़ॉस)

बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) – सैम मेंडेस (1917)

बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी सीरीज़-ड्रामा) – ओलिविया कोलमैन (द क्राउन)

बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज़-म्यूजिकल/कॉमेडी) – रैमी युसफ (रैमी)

बेस्ट एक्टर (टीवी सीरीज) – ब्रियान कॉक्स (सक्सेशन)

बेस्ट एक्टर (लिमिटेड सीरीज़/टीवी फिल्म) – रसेल क्रो (द लोउडेस्ट वॉयस)

✅ गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के बारे में जानकारी

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा जनवरी माह में प्रदान किये जाते हैं. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 1944 में दिया गया था. इस बार इस पुरस्कार के 77वें संस्करण का आयोजन किया गया. यह पुरस्कार 93 सदस्यों वाले पत्रकारों के समूह की वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं. गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए पात्रता अवधि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होती है.

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.