Follow Us 👇

Blood Circulation ( परिसंचरण तंत्र )।।

परिसंचरण तंत्र संबंधित प्रश्नोत्तरी ।। 1. कौन सा ‘जीवन नदी’ के रूप में जाना जाता है? उत्तर: रक्त 2. रक्त परिसंचरण की खोज की गई? ...

APEDA ने लांच की 135 उत्पाद परीक्षण प्रयोगशालाएं ।।

❇️कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने हाल ही में 135 उत्पाद परीक्षण प्रयोगशालाएं लांच की। इसके साथ ही APEDA की कृषि उत्पाद प्रयोगशालाओं की संख्या देश भर में 186 हो गयी है।

❇️नयी प्रयोगशालाओं की स्थापना उच्च कृषि उत्पादकता वाले राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में की जा रही है।

🔰कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA)✅

❇️कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) की स्थापना भारत सरकार ने दिसम्बर, 1985 में कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादन निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम के द्वारा की थी। इसकी स्थापना प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद् के स्थान पर की गयी थी। कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) का मुख्य कार्य कृषि तथा सम्बंधित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है।

🔰भारत में कृषि✅

❇️भारत में कृषि क्षेत्र 60% जनसँख्या को रोज़गार देता है, परन्तु देश की जीडीपी में इसका योगदान केवल 17% है। भारत ने अनाज उत्पादन में आत्म-निर्भरता प्राप्त कर ली है। भारत विश्व में चावल, कपास, फल, मांस सब्जी और समुद्री भोजन का अग्रणी उत्पादक है। परन्तु स्टोरेज सुविधा न होने के कारण 40% उत्पादन नष्ट हो जाता है। भण्डारण की उचित सुविधा के अभाव में प्रतिवर्ष 13 अरब डॉलर का कृषि उत्पादन नष्ट हो जाता है।

0 comments:

Post a Comment

Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!