Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

विज्ञान प्रश्नोत्तरी ।।

1. कवक और बैक्टीरिया जैसे जीवों का प्रयोग खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है , ऐसे जैविक घटक क्या कहलाते हैं 
– बायो वीडिसाइट्स

2. लकड़ी , कागज जैसे ठोस ईंधनों के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य अग्निशामक कौन सा है
– जल अग्निशामक

3. वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है
– वास्तविक प्रतिबिंब

4. कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है
– आयन

5. पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है
– प्रकाश का अपवर्तन

6. किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता
– हाइड्रा

7. धूमकोहरा (SMOG) किसका मिश्रित रूप है 
– धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )

8. खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं
– निर्जलीकरण

9. द्रव द्वारा लगाया गया दबाव
– गहराई के साथ बढ़ जाता है

10. जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है
– वायरस

11. अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है
– प्रभाजी आसवन

12.किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता है - विटामिन K

13.बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है- यूप्लेक्टेला

14.कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है - ऐथिलीन

15.शब्द "एम्फिबिया" का अर्थ होता है- वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं

16.मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है- एन्थ्रोपोलोजी

17.प्राकृतिक वरण सिद्धान्त किसका है- डारविन

18.जीन का कृत्रिम संश्लेषण किसने किया - हरगोविन्द खुराना

19.नार्मन वोरलान क्यों प्रसिद्ध है - हरित क्रांति के लिए

20.वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है- वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना

21.वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है- पोटोमीटर

0 comments: