1. कवक और बैक्टीरिया जैसे जीवों का प्रयोग खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है , ऐसे जैविक घटक क्या कहलाते हैं
– बायो वीडिसाइट्स
2. लकड़ी , कागज जैसे ठोस ईंधनों के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य अग्निशामक कौन सा है
– जल अग्निशामक
3. वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है
– वास्तविक प्रतिबिंब
4. कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है
– आयन
5. पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है
– प्रकाश का अपवर्तन
6. किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता
– हाइड्रा
7. धूमकोहरा (SMOG) किसका मिश्रित रूप है
– धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )
8. खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं
– निर्जलीकरण
9. द्रव द्वारा लगाया गया दबाव
– गहराई के साथ बढ़ जाता है
10. जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है
– वायरस
11. अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है
– प्रभाजी आसवन
12.किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता है - विटामिन K
13.बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है- यूप्लेक्टेला
14.कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है - ऐथिलीन
15.शब्द "एम्फिबिया" का अर्थ होता है- वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं
16.मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है- एन्थ्रोपोलोजी
17.प्राकृतिक वरण सिद्धान्त किसका है- डारविन
18.जीन का कृत्रिम संश्लेषण किसने किया - हरगोविन्द खुराना
19.नार्मन वोरलान क्यों प्रसिद्ध है - हरित क्रांति के लिए
20.वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है- वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना
21.वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है- पोटोमीटर
0 comments:
Post a Comment