1. “यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) प्रविशेषण
(D) विशेषण
Answer – C
2. वेदों की रचना किस भाषा में हुई ?
(A) लौकिक संस्कृत
(B) वैदिक संस्कृत
(C) पालि
(D) प्राकृत
Answer – B
3. ‘ज्ञ’ में मिलन है :
(A) ग + य
(B) ग् + य्
(C) ज + य
(D) ज् + ञ
Answer – D
4. ‘विश्व हिन्दी दिवस’ कब मनाया जाता
(A) 10 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 10 जून
(D) 10 जनवरी
Answer – D
5. ‘देव + आलय’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) यण सन्धि
Answer – A
6. ‘आधा तीतर आधा बटेर होना’ का अर्थ होगा :
(A) उचित सामंजस्य का अभाव होना
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) बेमेल तथा बेढंगा
(D) बिरंगा होना
Answer – C
7. महर्षि का सन्धि विच्छेद है :
(A) मह + ऋषि
(B) महान + ऋषि
(C) महा + ऋषि
(D) महि + ऋषि
Answer – C
8. शुद्ध वाक्य है :
(A) यह असली गाय का दूध है।
(B) ये असली गाय का दूध है।
(C) यह गाय का ‘असली’ दूध है।
(D) यह गाय के असली दूध है।
Answer – C
9. कलानिधि का पर्यायवाची है :
(A) सूरज
(B) राकेश
(C) निकेत
(D) गजानन
Answer – B
10. ‘समुद्र की आग’ के लिए उपयुक्त शब्द
(A) दावानल
(B) जलागम
(C) बड़वानल
(D) भीषणाग्नि
Answer – C
11. धर्मा धर्म समास है :
(A) द्विगु समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुव्रीहि समास
Answer –
12. ‘ऋज’ का विलोमार्थी शब्द है :
(A) हार
(B) पतन
(C) वक्र
(D) पूर्ण
Answer – C
13. प्रवीण बड़ी चतुर है – में बड़ी है :
(A) प्रविशेषण
(B) क्रिया
(C) निपात
(D) सर्वनाम
Answer – A
14. ‘जंगम’ का विलोम है :
(A) संगम
(B) अचलता
(C) स्थावरं
(D) साधुत्व
Answer – C
15. ‘अपनाना’ क्रिया किससे बनी है ?
(A) संज्ञा से
(B) कवशेषण से
(C) सर्वनाम से
(D) क्रिया से
Answer – C
16. “पेड़ से कई आम गिरे।” में कौन-से कारक का प्रयोग है ?
(A) करण कारक
(B) कर्मकारक
(C) अपादान कारक
(D) संबंध कारक
Answer – C
17. “गीता मंद-मंद मुस्कुरा रही है।” में मंद-मंद क्या है ?
(A) क्रियाविशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) कारक
Answer – A
18. ‘सूचक’ का समानार्थक शब्द है :
(A) द्योतक
(B) धौतक
(C) घोतक
(D) ज्ञापन
Answer –
19. ‘तत्सम’ शब्द कौन-सा है ?
(A) उज्ज्वल
(B) उजाला
(C) उज्जवल
(D) उद्खल
Answer – A
20. “मंगल भवन अमंगल हारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।।” में छन्द है :
(A) चौपाई
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) दोहा
Answer – A
0 comments:
Post a Comment