Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

प्रश्नोत्तरी ।।

1.वायुमंडल किसे कहते हैं ?
✅►-धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।

2.ध्रुवों पर वायुमंडल के किस परत की मोटाई सबसे अधिक होती है ?

✅►-समतापमंड

3. वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?✅►-78.07 प्रतिशत

4.वायुमंडल में कितना ऑर्गन है ?
✅►-0.93 प्रतिशत

5. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
✅►-0.03 प्रतिशत

6. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
✅►-कार्बन डाई ऑक्साइड

7. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
✅►-64 किलोमीटर

8. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
✅►-ऑक्सीजन

9. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
✅►-20.99 प्रतिशत

10. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
✅►-ऑक्सीजन

11. वायुमंडल में नियॉन गैस की मात्रा क्या है ?✅►-0.0018 प्रतिशत

12. हीलियम गैस की मात्रा कितनी है ?
✅►-0.0005 प्रतिशत

13. ओजोन गैस की मात्रा कितनी है ?
✅►-0.000001 प्रतिशत

14. वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
✅►-ओजोन

15. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
✅►-ओजोन

16. पृथ्वी के सतह से 20-50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच कौन-सी गैस पाई जाती है ?
✅►-ओजोन

17. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
✅►-नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन

18. वायुमंडल की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
✅►-क्षोभमंडल

19. विषुवत रेखा पर क्षोभमंडल की ऊंचाई क्या है ?
✅►-16 किमी

20. ध्रुवों पर क्षोभमंडल कितनी ऊंचाई है ?
✅►-8 किमी

21. क्षोभमंडल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10C तापमान की कमी हो जाती है ?
✅►-प्रत्येक 165 मीटर

22. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
✅►-क्षोभमंडल

23. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
✅►-संवहनमंडल

24. वायुमंडल की किस परत में हवाएं चला करती हैं ?
✅►-क्षोभमंडल

25. वायुमंडल का 97 प्रतिशत भाग कितने किलोमीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है ?
✅►-29 किलोमीटर

26. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
✅►-समतापमंडल

27. समतापमंडल की परत कितने किलोमीटर तक फैली है ?
✅►-18-32 किलोमीटर

28. समतापमंडल के कितने किलोमीटर भाग में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होता ?
✅►-20 किलोमीटर

29. वायुयान उड़ाने की आर्दश दशा वायुमंडल के किस परत में पाई जाती है ?
✅►-समतापमंडल

0 comments: