यूपी टीईटी परीक्षा सम्बंधि ll
🔔 यूपी टीईटी में जितने भी अभ्यर्थी सम्मलित होने जा रहे है उन सभी को अग्रिम शुभकामनाएं ।
🔔 परीक्षा केंद्र पर जाने से पूर्व आप सभी अपना एडमिट कार्ड , पहचान पत्र , बीटीसी/बीएड प्रशिक्षण का अंक पत्र की मूलप्रति या फ़ोटो कॉपी जो आपके प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा सत्यापित हो ।
🔔 ये सब अवश्य लेकर जाए ध्यान रखें कि फ़ोटो युक्त पहचान पत्र की मूलप्रति परीक्षा केंद्र पर लेकर जाए जिसमें किसी तरह की कोई असुविधा का सामान न करना पड़े ।
🛎 परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुँचने का प्रयास करें व धैर्य पूर्व अपना उचित स्थान ग्रहण करें
🔔 परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद सावधानी पूर्व प्रथम औपचारिकता को सही ढंग से पूर्ण करें जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो ।
🔔 उत्तर पुस्तिका को भरते समय अपना अनुक्रमांक व नाम , परीक्षा केंद्र का कोड आदि का विशेष ध्यान रखें व सही जानकारी भरे किसी तरह की कोई जल्दबाजी न करे ।
🔔 परीक्षा के दौरान काले रंग का बाल पेन का ही उपयोग करे ।
🔔 एक क्रमबध्य व संगठित रणनीति के साथ परीक्षा में बैठे किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी न करे क्योंकि ऐसे में आप स्वयं का नुकसान करेंगे इसलिए धैर्य व धीरज रख कर काम करे ।
🔔 समय का ध्यान रखते हुए विषयवार प्रश्न उत्तर करने का प्रयास करे व जितना सही हो उतना उत्तर पुस्तिका पर भरने का प्रयास करे ।
🔔 नकारात्मक अंकन नहीं है, अतः सभी प्रश्नों के उत्तर को OMR पुस्तिका पर भरें। सभी 150 प्रश्नों के उत्तर की प्रविष्ठियां दर्ज कीजिएगा।
🔔 किसी भी प्रश्न(जो उलझाऊ/कठिन हों) में ज्यादा वक़्त बर्बाद ना करें। समय को विषयवार, अपनी सुविधनुसार पहले से बांट लें कि किस विषय के प्रश्नों के लिए कितना वक्त दिया जाय।
🔔 किसी एक विषय के कठिन/ऊलझाऊ प्रश्नों में हुई परेशानी को अन्य विषय के सरल प्रश्न पर हावी ना होने दें।
🔔 बीटीसी 2017 बैच व 2018 बैच के प्रशिक्षुओं विशेष तौर पर ध्यान रखें कि वर्तमान प्रशिक्षण के तृतीया सेमेस्टर का अंक पत्र व 18 बैच के प्रशिक्षु द्वितीय सेमेस्टर का अंकपत्र अपने 2 प्रशिक्षण संस्थान से सत्यापित करवा कर लेकर जाये , सत्यापित अंक पत्र की मूलप्रति ही परीक्षा केंद्र पर प्रस्तुत करें ।
0 comments:
Post a Comment