Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

यूनेस्को ने गुलाबी नगरी जयपुर को 'विश्व धरोहर शहर' का औपचारिक प्रमाण पत्र सौंप दिया है।

❇️  यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे अजोले ने  स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को जयपुर का यह प्रमाण पत्र सौंपा।

❇️  इस अवसर पर अजोले ने कहा कि जयपुर के लोगों ने टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के जो प्रयास किए हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता दी।

❇️ राजस्थान के जयपुर शहर को UNESCO ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था, यह घोषणा अज़रबैजान के बाकू में UNESCO के 43वें सत्र में की गई थी  |

❇️  जयपुर की स्थापना सवाई जयसिंह II के संरक्षण में 1727 में की गयी थी।

❇️ UNESCO 
   ❓ United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization
   ❓ स्थापना :- 1945 
   ❓ मुख्यालय :- पेरिस, फ्रांस
   ❓ प्रमुख :- आंद्रे अजोले

0 comments: