• कृषि की वह शाखा जो पालतु पशुओं के चारे आश्रय, स्वास्थ्य तथा प्रजनन से सम्बधित होती है उसे क्या कहते है-पशुपालन (एनीमलहस्बेन्ड्री)
• पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिए कौन सा तत्व सहायक होता है– मैग्नीशियम
• ताज महल दुष्प्रभावित हो रहा है– Acid Rain के कारण
• नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुवी मात्रा मापी जाती है.– ऑक्सीजन की
• नमकीन क्षेत्र में होने वाली वनस्पतियों को क्या कहते है-हैलोफाइट
• पौधे का कौन सा भाग श्वसन करता है- पौधे की पत्ती
• केला और नारियल कैसे फल है-बीजपत्री
• सिनकोना पौधे के तने की छाल से क्या प्राप्त की जाती है-कुनैन
• बीज के अंकुरण में क्या महत्वपूर्ण होता है – हवा नमी एवं उपयुक्त ताप
• वृद्व अवस्था के अध्ययन को क्या कहा जाता है – जेरेन्टोलाजी
• जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकडो के अध्ययन को कहते है – जनांकिकी
• एक जलीय पौधे को क्या कहते है – हाइड्रोफाइट
• हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने हेतु कौन सी गैस का प्रयोग करते है – एसीटिलीन
• प्रकाश संष्लेशण की क्रिया में प्रकाश ऊर्जा , किस उर्जा में परिवर्तित होती है-रासायनिक ऊर्जा
• वृक्ष की आयु का वर्शो में निर्धारण किस आधार पर किया जाता है- वलयों की संख्यासमतापी प्राणियों में ताप का नियमन करने वाला
• मस्तिष्क केन्द्र क्या है – हाइपोथैलेमस
• यीस्ट और मशरूम क्या होते है –फफूँद
• व्यस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी होती है– 206
• इन्फ्लूएंजा रोग होता है– विषाणु से
• जल में घुलनशील विटामिन है– विटामिन C
• इंसुलिन का शिकार किसने किया था– ऍफ़ जी बेंटिंग ने
• विटामिन C का रासायनिक नाम है– एस्कार्बिक अम्ल
• मानव शरीर की सबसे बड़ी अंत स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है – यकृत
• एंजाइम क्या है – प्रोटीन
• मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया – कुत्ता
• टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं – शोल्स
• सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है – ऐसीटम
• कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है – ऑक्ज़ैलिक अम्ल
• गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है – कवकों द्वारा
• आम का वानस्पतिक नाम क्या है – मेंगीफ़ेरा इण्डिका
• कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है – जड़ों से
• ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है – आंवला
• पेनिसिलिन की खोज किसने की – एलेग्जेंडर फ्लेमिंग
• मशरूम क्या है – कवक
• दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है – केसीन प्रोटीन
• प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन सी गैस आवश्यक है – कार्बन डाइऑक्साइड
• पौधों व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है – फोटोसिंथेसिस
• क्लोरोफिल ( हरित लवक) में कौन सी धातु होती है – मैग्नीशियम
• विश्व का सबसे लंबा पौधा कौन सा है – यूकेलिप्टस
• वह एकमात्र पक्षी कौन सा है जो पीछे की और उड़ता है – गुंजन पक्षी
• फूलों के अध्ययन को क्या कहते है – एंथोलॉजी
• दूध का दही में जमने का कारण है – लेक्टोबेसिलस
• प्रकाश संश्लेषण होता है – क्लोरोप्लास्ट में
• दूध संतुलित आहार नहीं है क्योकि इसमें नहीं पाया जाता – आयरन और विटामिन C
• Green House Effect का अर्थ है – वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के कारण तापमान का बढ़ना
• एड्स होता है – विषाणु से
• निम्नलिखित में से कौन से जीव में रक्त नहीं होता ,किंतु वे सांस लेते हैं – हाइड्रा
• रेबीज का टीका और दूध का पाश्चुराइजेशन किसने किया – लुइ पाश्चर
• मानव हृदय में कक्षों की संख्या कितनी होती है – चार
• सर्वग्राही कौन सा ब्लड ग्रुप होता है – AB
• इंसुलिन का शिकार किसने किया था – ऍफ़ जी बेंटिंग ने
• अरक्तता रोग किसकी कमी के कारण होता है – हीमोग्लोबिन
• नवजात शिशु में कितनी हड्डियां होती है – 300
• पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन सा है – शुतुरमुर्ग
• मानव रक्त का PH मान कितना होता है – 7.4
• लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर में कहां पर होता है – अस्थिमज्जा
• वृद्धि कर हार्मोन बनाया जाता है – पीयूष ग्रंथि द्वारा
• गंजापन का कारण कौनसा कवक है – टिनिया केपिटिस
• लार किसके पाचन में मदद करती है – स्टार्च
• पहला परखनली शिशु जो 27 जुलाई 1978 को जन्मा, का नाम- लुइस ब्राउन
• श्वेत फुस्फुस रोग पाया जाता है.– सीमेंट उद्योगों के कर्मचारियों में
• सपनो का अध्ययन – ऑनिरोलोजी
• थायराइड ग्रंथि की असामान्य वृद्धि किसके कारण होती है– आयोडीन
• कहां काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है– कोयले की खान में
• पित्त ( Bile)जमा होता है– पित्ताशय में
• मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है – यूरोक्रोम
• गुणसूत्र में क्या होता हैं– DNA और लिपिड
• WBC का मुख्य कार्य है– रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना
• दिल का दौरा किस कारण से होता है.– हृदय में रक्त की आपूर्ति
• रक्त में लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है– हीमोग्लोबिन
• आँख का वह भाग जिसमें वर्णांक होल होता है तथा जो किसी व्यकित की आँखों का रंग निश्चित करता है-आइरिस
• अमोनिया को नाइट्रेट में बदलने में कौन भूमिका निभाता है-नाइट्रोसोमोनास
• जीनोम चित्रण का सम्बन्ध किस के चित्रण से है-जीन्स
• बारूदी सुरंगो का पता लगाने में कौन उपयोगी होते है-पंतगा
• एजोला नीलहरित शैवाल एवं एल्फाल्फा किस के रूप प्रयोग होते है-जैव उर्वरक
• कौन एक आँख से आगे की ओर तथा उसी समय दूसरी आँख से पीछे की ओर देख सकता है-गिरगिट
• कृषि की वह शाखा जो पालतु पशुओं के चारे आश्रय, स्वास्थ्य तथा प्रजनन से सम्बधित होती है उसे क्या कहते है-पशुपालन (एनीमलहस्बेन्ड्री)
• पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिए कौन सा तत्व सहायक होता है– मैग्नीशियम
• ताज महल दुष्प्रभावित हो रहा है– Acid Rain के कारण
• नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुवी मात्रा मापी जाती है.– ऑक्सीजन की
• नमकीन क्षेत्र में होने वाली वनस्पतियों को क्या कहते है-हैलोफाइट
• पौधे का कौन सा भाग श्वसन करता है- पौधे की पत्ती
• केला और नारियल कैसे फल है-बीजपत्री
• सिनकोना पौधे के तने की छाल से क्या प्राप्त की जाती है-कुनैन
• बीज के अंकुरण में क्या महत्वपूर्ण होता है – हवा नमी एवं उपयुक्त ताप
• वृद्व अवस्था के अध्ययन को क्या कहा जाता है – जेरेन्टोलाजी
• जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकडो के अध्ययन को कहते है – जनांकिकी
• एक जलीय पौधे को क्या कहते है – हाइड्रोफाइट
• हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने हेतु कौन सी गैस का प्रयोग करते है – एसीटिलीन
• प्रकाश संष्लेशण की क्रिया में प्रकाश ऊर्जा , किस उर्जा में परिवर्तित होती है-रासायनिक ऊर्जा
• वृक्ष की आयु का वर्शो में निर्धारण किस आधार पर किया जाता है- वलयों की संख्यासमतापी प्राणियों में ताप का नियमन करने वाला
• मस्तिष्क केन्द्र क्या है – हाइपोथैलेमस
1 comments:
Nice
Post a Comment