विषय = ज्योतिष
【 राशि 】
वेदपुरुष का "नेत्र" ज्योतिष को कहा जाता है।
प्रश्न.1 राशि किसे कहते है ?
उत्तर. राशि चक्र के बारह भागो को राशि कहते है ।
👉बारह राशि होती है जो, निम्नलिखित है
1.मेष ।
2.वृष
3.मिथुन
4.कर्क
5.सिंह
6.कन्या
7.तुला
8.वृश्चिक
9.धनु
10.मकर
11.कुम्भ
12.मीन ।।
◆राशियों के वर्ण◆
ब्राह्मण● वृष, वृश्चिक, मीन ।
क्षत्रिय ● मेष, सिंह, धनु ।
वैश्य ● मिथुन, तुला, कुंभ ।
शुद्र● कर्क, कन्या, मकर ।
【ह्रस्व, सम, दीर्घ, राशियां 】
ह्रस्व • मेष, वृष, कुम्भ, मीन ।
सम • मिथुन, कर्क, धनु, मकर ।
दीर्घ • सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक ।
【राशियों की दिशा】
पूर्व • मेष, सिंह, धनु, ।
पश्चिम • वृष, कन्या, मकर ।
उत्तर • मिथुन, तुला, कुम्भ ।
दक्षिण • कर्क, वृश्चिक, मीन ।
प्रश्न.2 राशि में कितने अंश होता है ?
उत्तर. 360° अंश ।
प्रश्न.3 एक राशि में कितने अंश का होता है ?
उत्तर. 30° अंश ।
प्रश्न.4 एक अहोरात्र में कितने राशियों का उदय होता है ?
उत्तर. बारह राशियों का ।
प्रश्न.5 बारह राशियां किसको दर्शाती है ?
उत्तर . कालपुरुष को ।
👉राशियों का स्वरूप राशियों के नाम के अनुसार तत् तत् स्वरूप है । जैसे ......
1.मेष = बकरे के समान ।
2.वृष = बैल के समान ।
3.मिथुन = स्त्री पुरुष के जोड़े के समान ।
4.कर्क = केकड़े के समान ।
5.सिंह = शेर के समान ।
6.कन्या = एक कन्या के समान ।
7.तुला = तराजू के समान ।
8.वृश्चिक = बिच्छुके समान ।
9.धनु = मनुष्य जैसे हाथ मे धनुष बाण कमर के नीचे घोड़े जैसे ।
10.मकर = मगरमच्छ के समान ।
11.कुम्भ = कशल लिए पुरुष ।
12.मीन = दो मछलियों के समान ।
【 चर स्थिर द्विस्वभाव राशियां 】
चर = मेष, कर्क, तुला, मकर ।
स्थिर = वृष, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ ।
द्विस्वभाव = मिथुन, कन्या, धनु, मीन ।
【 क्रूर सौम्य राशियां 】
क्रूर = मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु, कुम्भ ।इन्हें पुरुष राशियां भी कहते है ।।
सौम्य = वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर, मीन इन्हें स्त्री राशियां कहते है ।
【 शीर्षोदय, पृष्ठोदय, उभयोदय राशियां 】
शीर्षोदय = सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, कुम्भ ।
पृष्ठोदय = मेष, वृष, कर्क, धनु, कुम्भ ।
उभयोदय = मिथुन, मीन ।
नोट = सभी "शीर्षोदय" राशियां दिन में बलवान होती है तथा मिथुन सहित "पृष्ठोदय" राशियां रात्रि में बलवान होती है, "मीन" राशि गोधूलि बेला में बलवान होटी है ।।
【 अग्नि, भू, वायु, जलतत्व राशियां 】अग्नि = मेष, सिंह, धनु ।
भू = वृष, कन्या, मकर ।
वायु = मिथुन, तुला, कुम्भ ।
जलतत्व = कर्क, वृश्चिक, मीन ।।
ॐ ॐ ॐ ॐ
👉 वार्तालाप में प्रयुक्त कुछ भूतकाल के क्रियापद
(Some Past tense Verbs)
Sanskrit Hindi English
👇 👇 👇
कृतवान् किया Did
गतवान् गया Gone
ज्वालितवान् जलाया Lit up
निर्वापितवान् बुझाया Blow out
आगतवान् आया Came
पठितवान् पढा Read
लिखितवान् लिखा Wrote
ज्ञातवान् जानना To know
चोरितवान् चुराया Stolen
गोपितवान् छिपाया Hid
नीतवान् ले गया Took away
आनीतवान् ले आया Brought
उद्धाटितवान् खोला Opened
पिहितवान् बन्द किया Closed
श्रुतवान् सुना Heard
दृष्ट्वान् देखा Saw
पृष्ट्वान् पूछा Asked
कथितवान् कहा Said
विस्मृतवान् भूल गया forgot
धृतवान् रखा Kept
दत्तवान् दिया Gave
गृहीतवान् लिया Took
उत्त्थितवान् उठा Got Up
उपविष्टवान् बैठा Sat
भूत्तक्वान् खाया Ate
पीतवान् पीया Drank
पाठितवान् पढाया Taught
लेखितवान् लिखाया Wrote from
श्रावितवान् सुनाया Narrated
दर्शितवान् दिखाया Shown
👍 अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे
0 comments:
Post a Comment