इससे पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार था. उन्होंने अप्रत्याशित रूप से हाल ही में पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उनके इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया गया.
• उनके पिता एक डॉक्टर थे तथा मां फ़ार्मासिस्ट थीं. भारतीय मूल के उनके परिजन पूर्वी अफ़्रीका से ब्रिटेन आए थे.
• उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड से दर्शन, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. उन्होंने स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई की.
• वे पहली बार साल 2015 में सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में तेजी से तरक्की की.
• वे जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं. भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं.
सफल कारोबारी भी रह चुके हैं
ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले एक सफल कारोबारी भी रह चुके हैं. वे ब्रिटेन की छोटी कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली एक अरब पाउंड की एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रहे हैं.
ब्रेक्जिट के बड़े समर्थक
ऋषि सुनक ब्रेक्जिट के बड़े समर्थक रहे हैं और उनका मानना है कि ब्रेक्जिट से ब्रिटेन के छोटे कारोबारियों को सहायता मिलेगी. ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जाता रहा है.
यूके के कैबिनेट में भारतीय मूल के तीन मंत्री
यूके के कैबिनेट में प्रीति पटेल के बाद भारतीय मूल के दो लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक को नया वित्तमंत्री बनाया है. इसके अतिरिक्त, आलोक शर्मा को उद्योग मंत्री बनाया गया है. प्रीति पटेल यूके कैबिनेट में गृह मंत्री के पद पर हैं.
0 comments:
Post a Comment
Thank You For messaging Us we will get you back Shortly!!!