Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

पर्यावरण प्रश्नोत्तरी (Environment Questionnaire)।।

1. प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक किस प्रकाश में होती है ?  .
-- लाल प्रकाश

02. बी.सी.जी. (BCG) का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है ?
-- TB रोग से

03. इंसुलिन का स्त्रावण कहां पर होता है ?
-- लैंगर हैंस की दीपिका के बी-कोशिका के द्वारा

04. लार में मुख्य रूप से पाए जाने वाला एंजाइम कौन सा है ?
-- टायलिन

05. टिबिया नामक हड्डी कहां पर पाई जाती है ?
-- पैर में

06. टाइफाइड, हेजा तथा पेचीस रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
-- आँत

07. बच्चों में कवशियोकर तथा मरासमस की बीमारी किस विटामिन की कमी के कारण होती है ?
-- प्रोटीन की कमी के कारण

08. लोहे की कमी से होने वाला रोग कौन सा है ?
-- एनीमिया (अरक्तता)

09. विश्व का सबसे बड़ा फुल कौन सा है ?
-- रैफलेसिया

10. वनस्पति विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?
-- थियोफ्रेस्टस को

11. शुद्ध जल का PH मान कितना होता है ?
-- 7.0

12. विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है ?
-- साइनोकोबाल्मिन

13. थायराइड ग्रंथि कहां पर पाई जाती है ?
-- गले में

14. वसा को पचाने में कौन सहायक होता है ?
-- लाईपेज

15. रक्त में हीमोग्लोबिन बनाने में कौन साहायता करता है ?
-- लोहा

16. रक्त का लाल रंग किस कारण होता है ?
-- हिमोग्लोबिन के कारण

17. मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
-- हाइड्रोपोनिक्स

18. कौन से विटामिन वसा में घुलनशील हैं ?
-- A, D, E तथा K

19. लार का पी.एच.(PH) मान कितना होता है ?
-- 6.5 अम्लीय

20. केंद्रक की खोज किसने की थी ?
-- रॉबर्ट ब्राउन ने

21. सेब का खाने योग्य भाग कौन सा होता है ?
-- मांसल पुष्पासन

22. रक्त का PH मान कितना होता है?
-- 7.4 क्षारीय

23. मनुष्य के मल में किस अमल के कारण दुर्गंध आती है ?
-- इंडौल तथा स्कैटोल नामक अमीनो अम्ल के कारण

24. विटामिन की खोज कब और किसने की ?
-- फंक ने 1911 ई. मे

25. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
-- यकृत (Liver)

26. मनुष्य में प्रतिदिन कितना लार स्त्रावित होता है ?
-- 1.5 लीटर (क्षारीय)

27. अनुवांशिकता का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
-- ग्रेगरी मेंडल को

28. सत्य फल (True Fruit) कहां से उत्पन्न होता है ?
-- अंडाशय से

29. गाय का गर्भकाल कितना होता है ?
-- 284 दिन

30. विटामिन D की खोज किसने की ?
-- होपकिन्स

31. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
-- टेकोफेराल

32. यकृत में संचित तथा मछली के लिवर तेल में पाए जाने वाला विटामिन कौन सा है?
-- विटामिन ए

33. मनुष्य के ह्दय की सामान्य धड़कन (स्पंदन) गति कितनी होती है ?
-- 72 बार प्रति मिनट

34. गुर्दे का भार कितना होता है ?
-- लगभग 150 ग्राम

35. कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ?
-- अग्नाशय

36. डिवाइटर (गलसुआ) रोग से प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
-- थायराइड ग्रंथि

37. आंखों में बाहर से पड़ने वाले प्रकाश को नियंत्रित कौन करता है ?
-- आइरिस

38. विटामिन A की कमी से होने वाला रोग कौन सा है ?
-- रतौंधी

39. फूलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
-- एंथोलॉजी

40. कौन प्रोटीन को पाचन एवं अमीनो अमल में बदलता है ?
-- ट्रिप्सिन

0 comments: