Follow Us 👇

Sticky

तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा,पहचानने के नियम और उदहारण - Tatsam Tadbhav

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) : तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना...

वस्तुनिष्ठ प्रश्न - सामान्य ज्ञान ।।

प्रश्‍न 1 – भारतीय रेलवे का विश्‍व में कौन सा स्‍थान है।  
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c)  तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्‍तर – द्वितीय ।

प्रश्‍न 2 – कोझीकोड बन्‍दरगाह कहॉ स्थित है।
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c)  आन्‍ध्रप्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्‍तर – केरल ।

प्रश्‍न 3 – विश्‍व की 80 प्रतिशत से अधिक जनसंख्‍या निवास करती है।
(a) उत्‍तरी अमेरिका व एशिया में
(b) एशिया व यूरोप में
(c)  एशिया व अफ्रीका में
(d) एशिया व दक्षिण अमेरिका में
उत्‍तर – एशिया व अफ्रीका में ।

प्रश्‍न 4 – भारत में मुण्‍डा जनजाति किस क्षेत्र में निवास करती है ।
(a) दुर्ग
(b) कुल्‍लू
(c)  छोटा नागपुर
(d) बस्‍तर
उत्‍तर – छोटा नागपुर ।

प्रश्‍न 5 – निम्‍नलिखित में से किस आदिवासी समाज को खेल में विभाजित किया गया ।
(a) संथाल
(b) भील
(c)  गौंड
(d) अहोम
उत्‍तर – अहोम ।

प्रश्‍न 6 – निम्‍न में से कौन जुडवा नगर है।
(a) दिल्‍ली तथा फरीदाबाद
(b) मुम्‍बई तथा पुणे
(c)  बंगलुरू तथा मैसूर
(d) हैदराबाद तथा सिकन्‍दराबाद
उत्‍तर – हैदराबाद तथा सिकन्‍दराबाद ।

प्रश्‍न 7 – असोम के काजीरंगा नेशनल पार्क का आकर्षण कौन सा प्राणी है।
(a) गैण्‍डा
(b) शेर
(c)  बाघ
(d) भालू
उत्‍तर – गैण्‍डा ।

प्रश्‍न 8 – किस जनगणना के बाद यह पता चला किस भारत की जनसंख्‍या तेजी से बढ़ रही है।
(a) वर्ष 9121
(b) वर्ष 1931
(c)  वर्ष 1951
(d) वर्ष 1901
उत्‍तर – वर्ष 1951 ।

प्रश्‍न 9 – भारत का सबसे ऊँचाई पर स्थित नागरिक हवाई अड्डा है।
(a) लेह
(b) शिमला
(c)  श्रीनगर
(d) गौहाटी
उत्‍तर – लेह ।

प्रश्‍न 10 – वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता वाला प्रदेश है।
(a) बिहार
(b) महाराष्‍ट्र
(c)  केरल
(d) गुजरात
उत्‍तर – केरल ।

0 comments: