एसपीआईसीई+(SPICe+)।।

   कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय  (Ministry of Corporate Affairs) ने कंपनियों के निगमन के लिये एसपीआईसीई+ (SPICe+) नामक एक नया वेब फॉर्म लॉन्च किया है।

 मुख्य बिंदु:-
 एसपीआईसीई+ का पूर्णरूप ‘कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक रूप से निगमित करने के लिये सरलीकृत प्रोफार्मा’ (Simplified Proforma for Incorporating a Company Electronically Plus- SPICe+) है।

 एसपीआईसीई+ कंपनी के निगमन से संबंधित कई सेवाएँ जैसे- पैन की अनिवार्यता, बैंक खाता खोलना, जीएसटीआईएन (GSTIN) का आवंटन आदि प्रदान करने वाला एक एकीकृत वेब फॉर्म है।

  यह  केंद्रीय सरकार के तीन मंत्रालयों एवं विभागों (कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग) तथा एक राज्य सरकार (महाराष्ट्र)  को सेवाएँ प्रदान करेगा।

 इसे  ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस  (Ease of Doing Business) पहल के तहत लॉन्च किया गया है।

0 comments:

Post a Comment

We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.