(वाइटल -वेंटिलेटर इंटरवेंशन टेक्नोलॉजी एक्सिसेबल लोकली)
▪️कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नया कम कीमत का हाईप्रेशर वेंटिलेटर तैयार किया है। नासा के इंजीनियरों ने इसे वाइटल (वेंटिलेटर इंटरवेंशन टेक्नोलॉजी एक्सिसेबल लोकली) नाम दिया है।
▪️इससे हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। नासा का बनाया वेंटिलेटर 21 अप्रैल को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के सभी टेस्ट में खरा उतरा है।
▪️अमेरिका फूड एंड ड्रंग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) अब इस वेंटिलेटर के आपात इस्तेमाल के लिए इसकी समीक्षा कर रही है।
▪️ वाइटल वेंटिलेटर से हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा, ताकि अमेरिका में सीमित मात्रा में मौजूदा परंपरागत वेंटिलेटरों से कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जा सके। वाइटल वेंटिलेटर परंपरागत वेंटिलेटरों के मुकाबले काफी सस्ता है।
▪️सभी वेंटिलेटर की तरह वाइटल में भी मरीजों को बेहोश करके ऑक्सीजन की ट्यूब लगाई जाती है। इसका मकसद कम बीमार मरीजों को पहले ही ठीक करके उन्हें गंभीर अवस्था में पहुंचने से बचाना है। ताकि हालात और न बिगड़ें।
0 comments:
Post a Comment