उत्तर-
पहली बात DA बंद नही किया गया है सिर्फ संकटकाल में रोका गया है जो कि 2021 से फिर शुरू हो जाएगा । अतः यही पर आपकी बात का खंडन हो गया है
दूसरी बात NPS एक दीर्घकालीन प्रकिया है जो कि अभी बंद न करने की कोई बात नही कही गई है और दूसरी बात यह किसी 1 सरकार के देने के बस की बात न होकर सभी सरकारे जो भी भविष्य में आएगी उंनसे भी संबंधित है ।
अगर NPS रोक देने की घोषणा होती तो ही आप प्रश उठाने के अधिकारी थे जबकि ऐसा हुआ कुछ नही है । NPS वाला मुद्दा आप अपने मन से उठा रहै है ।
सरकार की अलोचना कीजिए पर कुछ तर्को के साथ ।
अभी अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल लग जाए तो फिर आप क्या कहेंगे किसे दोष देगे । तब तो आपको सैलरी भी नही मिलेगी बिल्कुल भी
इसलिए शांत भाव से नौकरी करिये आप सरकार के 1 अंग है और दूसरी बात आलोचना के मुद्दे सोच समझकर चुनिए अन्यथा अंधभक्त किसी 1 पार्टी के समर्थक नही होते वे हर पार्टी के समर्थकों के रुप में होते है और आपमे और उनमें कोई अंतर नही रह जाएगा
बाकी अंधभक्त शब्द हमने सिर्फ समझने के लिए प्रयुक्त किया है
हम इन शब्दो के समर्थक नही है
Note- हम किसी भी पार्टी के भी समर्थक नही है ।
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.