69000 शिक्षक भर्ती के बड़ी संख्या में आवेदक मोबाइल नंबर बदलने के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन जिला आवंटन का फॉर्म भरने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत है क्योंकि ओटीपी उसी नंबर पर आएगा।
अभ्यर्थियों के साथ समस्या है कि लिखित परीक्षा का फार्म दिसंबर 2018 में भरा था। सैकड़ों अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड नंबर बदल गए हैं। यही कारण है कि वे फार्म नहीं पा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में ज्ञापन देकर नंबर अपडेट करने का अनुरोध किया है। 68500 की तरह नंबर अपडेट करने के लिए प्रत्यावेदन लेने पर भीड़ जुटना तय है। अभ्यर्थियों का सुझाव है कि आवेदन पत्र की कॉपी की फोटो के साथ ही पैन कार्ड/आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी की फोटो तथा साथ में एक शपथ पत्र के प्रारूप में संबंधित अभ्यर्थी का घोषणा पत्र जिसमें कि वह अपने हस्ताक्षर करें आदि को निर्धारित ई-मेल पर मंगवाकर मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है।
1 comments:
Ye bhi sahi hai .anytha pnp number update krane ke liye sabhi DIET ko bhi kh skta hai .sabhi candidate apne apne diet jake update kra skte hai ....ya phir koi whatsup number pr aise sabhi candidates se related documents mang kr number update kr skte...ye sb kuch kr skte hai lekin ye sb pnp pe depend krta hai ....
Post a Comment