पर्यावरण अध्ययन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब बनाया गया। – 1972 में
वन संरक्षण अधिनियम बना । – 1980 में
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बनाया गया। – 1986
जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना । – 1974 में
पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत से जोड़ा गया। – अनुच्छेद 51a 42वे संविधान संशोधन द्वारा
भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां पर स्थित है। – भोपाल में
वन अनुसंधान संस्थान कहां पर है। – देहरादून
वर्षा वन अनुसंधान संस्थान स्थित है। – जोरहाट
अनुवांशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्था कहां पर है। – कोयंबटूर
उत्पादकता केंद्र कहां पर है। – रांची
भारत की प्रथम वन नीति का निर्माण कब हुआ। – 1894 में
गिद्ध संरक्षण पर योजना कब प्रारंभ की गई। – 2006 में
गोंड संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई। – 1987 में
कछुआ संरक्षण परियोजना की शुरुआत हुई। – 1975
बाघ संरक्षण पर योजना कब प्रारंभ हुई। – 1973 में
किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है । – यूकेलिप्टस
चालबाज किस प्रकार के वन पाए जाते हैं। – विषुवतीय वर्षावन
केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है। – जोधपुर राजस्थान
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संबंधित है । – 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से
वियना समझौता हुआ । – 1985 में ओजोन परत से संबंधित
क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष लागू हुई। – 2005 में
पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया। – 1992 में
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया। – रियो डी जेनेरियो
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा किस सम्मेलन में की गई थी। – स्टॉकहोम सम्मेलन 1972
टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है। – कैलाश सांखला
भारत में हरित क्रांति के जनक किसे कहा गया है । – डॉ एम एस स्वामीनाथन
भारत में पारिस्थितिकी के जनक है । – डॉक्टर रामदेव मिश्रा
डॉल्फिन मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है। – रविंद्र कुमार सिन्हा को
चिपको आंदोलन के जन्मदाता थे। – सुंदरलाल बहुगुणा
विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है । – 16 सितंबर को
विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है । – 3 मार्च को
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। – 22 अप्रैल
कोहरे की आड़ पाठ देखने में सहायक तरंग होती है। – अवरक्त विकिरण
अम्ल वर्षा के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। – कारखाने
पार्थी नियम गाजर घास के पराग करण से कौन सा रोग होता है । – चर्म रोग एवं दमा
लाइकेन किस पर्यावरणीय प्रदूषण के सूचक माने जाते हैं। – वायु प्रदूषण
भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी। – मेथिल आइसोसायनाइड
इटाई इटाई रोग किसके कारण होता है। – कैडमियम के कारण
कांग्रेस घास किस घास को कहा जाता है। – पार्थेनियम गाजर घास को
अम्ल वर्षा के जल का पीएच मान कितना होता है । – 4.2 से कम
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
0 comments:
Post a Comment
We love hearing from our Readers! Please keep comments respectful and on-topic.